view all

आतंकवादः पाकिस्तान के रवैये से नाराज है अफगानिस्तान

अफगानिस्तान के एनएसए हनीफ अतमार ने ट्रंप की ओर से घोषित दक्षिण एशिया रणनीति का स्वागत किया है

Bhasha

अफगानिस्तान के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन की दक्षिण एशिया रणनीति पर पाकिस्तान की ओर से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. युद्धग्रस्त देश अफगानिस्तान में हिंसा की घटनाओं एवं आतंकवादियों की क्षमताओं में कमी लाने में इस रणनीति का अहम प्रभाव रहा है.

अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोहम्मद हनीफ अतमार ने डोनाल्ड ट्रंप की ओर से घोषित दक्षिण एशिया रणनीति का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हमारे देश में हिंसक घटनाओं एवं आतंकवादियों की क्षमताओं में कमी और शांतिपूर्ण माहौल के निर्माण तथा समाधानात्मक रणनीति में यह पहले ही असरदायक साबित हो रही है.


यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस में ‘अफगानिस्तान में शांति एवं स्थिरता की प्रगति’ विषय पर टिप्पणी करते हुए अतमार ने कहा कि क्षेत्र से मिल रही प्रतिक्रिया मिलीजुली है.

उन्होंने कहा, ‘दुर्भाग्य से पाकिस्तान की ओर से हमें कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली है. उनकी नीति में कोई बदलाव नहीं आया है कि वह इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.’

आतंकियों से लड़ने में नहीं बन पा रही आम सहमति 

अतमार ने कहा कि जहां अफगानिस्तान में शांति एवं समाधान पर क्षेत्रीय आम सहमति है वहीं आतंकवादियों से कैसे लड़ा जाए, इस पर आम सहमति में थोड़ी निराशा देखने को मिली है.

अतमार ने कहा, ‘दुर्भाग्य से क्षेत्र में ऐसे कई तत्व हैं जो अच्छे और बुरे आतंकवादियों के बीच भेद पैदा करते हैं. आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर हम सहमत हुए हैं, लेकिन यह भी दुखद है कि इस सहमति के भी भंग होने के संकेत मिले हैं.'

उन्होंने कहा 'हालांकि अब कुछ ऐसे लोग भी हैं जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में राज्य और राज्येतर तत्वों के संबंधों पर भी गौर कर रहे हैं, जिसका हमारे ऊपर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है.’