view all

नाइजीरिया के राष्ट्रपति क्यों बोले- 'मैं अभी जिंदा हूं और अगले साल मनाऊंगा 76वां जन्मदिन'

बुहारी बीते 5 महीने से देश में नहीं थे और वह यूके में अपना इलाज करवा रहे थे

FP Staff

नाइजीरिया के राष्ट्रपति मोहम्मद बुहारी का बयान इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है. उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि वह जिंदा हैं. इस तरह उन्होंने उन तमाम अफवाहों को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि उनकी मौत हो चुकी है और उनके जैसे दिखने वाले एक शख्स के हाथ में शासन है.

न्यूज18 के मुताबिक बुहारी बीते 5 महीने से देश में नहीं थे और वह यूके में अपना इलाज करवा रहे थे. लेकिन अफवाह यह थी कि 75 साल के इस नेता की मौत हो गई और उनकी जगह एक बहरूपिए जुबरिल को शासन की बागडोर दे दी गई.


हालांकि जब बुहारी से जुबरिल के बारे में पूछा गया को उन्होंने एक कॉन्फ्रेंस में आकर बताया, 'वास्तव में यह मैं हूं, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं. मैं बहुत जल्द अपना 76वां जन्मदिन आपके साथ मनाऊंगा और मजबूत से काम करूंगा.'

उन्होंने कहा, 'बहुत से लोगों को लगता है कि मेरी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. कुछ लोग तो उपराष्ट्रपति के पास पहुंच गए थे और उन्होंने कहा था कि उन्हें

सहायक बना दिया जाए क्योंकि उन्हें लगा था कि मैं अब इस दुनिया में नहीं हूं. हालांकि जब उन्हें पता लगा कि मैं जीवित हूं तो वे बहुत शर्मिंदा हुए.'

बुहारी ने अपने इस बयान को सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया है.