view all

न्यूजीलैंड में डाक मतों की गिनती के बाद भी किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं

आधिकारिक चुनाव परिणाम के अनुसार कोई भी पार्टी देश की 120 सदस्यीय संसद में सरकार बनाने के लिए आवश्यक 61 सीटों के जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई

Bhasha

न्यूजीलैंड में आम चुनाव के दो सप्ताह बाद भी परिणाम अस्पष्ट रहा क्योंकि डाक और प्रवासी मतों की गिनती के बाद भी किसी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला. ऐसी स्थिति में सांसद विंस्टन पीटर्स ‘किंग मेकर’ की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

आधिकारिक चुनाव परिणाम के अनुसार कोई भी पार्टी देश की 120 सदस्यीय संसद में सरकार बनाने के लिए आवश्यक 61 सीटों के जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई.


प्रधानमंत्री बिल इंग्लिश की पार्टी कंजर्वेटिव नेशनल पार्टी 56 सीटों पर सिमट गई. पहले इसके पास 58 सीट थीं.

वामपंथ की तरफ झुकाव रखने वाली लेबर पार्टी और ग्रीन पार्टी को क्रमश: 46 और 8 सीटें मिली हैं. दोनों का गठबंधन नेशनल पार्टी से 2 सीट पीछे है.

ऐसे में सरकार बनाने की चाबी सांसद विंस्टन पीटर्स के हाथों में आ गई है जिनकी न्यूजीलैंड फर्स्ट पार्टी को 9 सीटें मिली हैं.

पीटर्स इससे पहले दोनों ही मुख्य दलों को अपना समर्थन दे चुके हैं. 1996 में उन्होंने नेशनल पार्टी और 2005 में लेबर पार्टी का समर्थन किया था.