view all

अब टीबी का पता चलेगा महज एक कागज से

गरीब और पिछड़े देशों में इससे टीबी की जांच में आसानी होगी

Bhasha

वैज्ञानिकों ने टीबी का पता लगाने के लिए कागज आधारित टेस्ट विकसित किया है जिसे स्मार्टफोन की मदद से पढ़ा जा सकता है.

यह तकनीक उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में तेजी से उपलब्ध हो रही है. शुरुआती स्तर पर रोग का पता चलने से मरीजों को उनकी जरूरत की दवाएं लेने में तो मदद मिलती ही है, साथ ही यह बीमारी को फैलने रोकने में भी मददगार है.

पिछड़े देशों में होगा फायदा

हालांकि सीमित संसाधनों वाली जगहों पर तकनीक का अभाव और परिणामों के लिए लंबे वक्त का इंतजार बीमारी का पता लगाने और इलाज में बाधा डालता है. इस समस्या से निपटने के लिए, नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी के चीन-फू-चेन और उनके साथियों ने ज्यादा बेहतर टेस्ट विकसित किया है जिसे स्मार्टफोन पर पढ़ा जा सकता है.

यह शोध एसीएस सेंसर्स पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.