view all

रविवार को होगा नेपाल के प्रधानमंत्री का चुनाव

शनिवार को संसद सचिवालय में उम्मीदवारी के लिए पंजीकरण होगा. रविवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव शुरू होगा

Bhasha

नेपाल की संसद रविवार को देश के लिए नया प्रधानमंत्री चुनने जा रही है. शुक्रवार को संसद सचिवालय ने प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव कार्यक्रम जारी किया. इस कार्यक्रम के मुताबिक चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाला संसद का कोई भी वैध सदस्य प्रधानमंत्री पद के लिए शनिवार सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक संसद सचिवालय में अपनी उम्मीदवारी का पंजीकरण करा सकता है.

संसद सचिवालय शनिवार की दोपहर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारों की सूची जारी करेगा. रविवार सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव शुरू होगा.


गौरतलब है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए देश के राजनीतिक दल एक आम सहमति बना पाने में नाकाम रहे थे. इसके चलते राष्ट्रपति विद्या भंडारी ने बहुमत के जरिए एक नया प्रधानमंत्री चुनने की अपील की.

प्रचंड की पार्टी सीपीएन माओवादी सेंटर और नेपाली कांग्रेस (एनसी) के बीच हुई सहमति से एनसी प्रमुख शेर बहादुर देउबा के नये प्रधानमंत्री के तौर पर प्रचंड की जगह लेने की संभावना है.

पिछले हफ्ते, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.