view all

नवाज शरीफ के पास 18 साल पहले 5.8 करोड़ की संपत्ति थी

एनबीए के अध्यक्ष ने कहा कि शरीफ ने अल-अजीजिया स्टील मिल्स और हिल मेटल इस्टेब्लिशमेंट का अधिग्रहण किया था लेकिन यह उनकी आय के ज्ञात स्रोत से ज्यादा पाया गया है

Bhasha

पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधी संस्था ने यहां जवाबदेही अदालत को सूचित किया है कि अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार ने 18 साल पहले 5.8 करोड़ रुपए की जायदाद घोषित की थी.

एक मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई है.


68 वर्षीय शरीफ और उनके परिवार के कुछ सदस्यों के खिलाफ आठ सितंबर को भ्रष्टाचार के तीन मामले दायर किए गए थे. इससे पहले सर्वोच्च अदालत ने उन्हें अयोग्य ठहरा दिया था और राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) को पीएमएल-एन नेता के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया था.

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की आज की खबर के मुताबिक एनएबी ने कहा कि आरोपियों के टैक्स रिकॉर्ड से उनकी घोषित संपत्ति की कुल कीमत 2000-01 में 50,940,870 रुपए और 64,984 अमेरिकी डॉलर थी.

अखबार ने कहा कि एनबीए के अध्यक्ष ने कहा कि शरीफ ने अल-अजीजिया स्टील मिल्स और हिल मेटल इस्टेब्लिशमेंट का अधिग्रहण किया था लेकिन यह उनकी आय के ज्ञात स्रोत से ज्यादा पाया गया है.