view all

LIVE: लाहौर एयरपोर्ट पर नवाज और मरियम शरीफ गिरफ्तार, पासपोर्ट हुआ जब्त

शरीफ और मरियम को पाकिस्तान की एक अदालत ने एवनफील्ड अपार्टमेंट मामले में दोषी ठहराते हुए 10 और 7 साल की सजा सुनाई है

FP Staff
22:49 (IST)

नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम को इस्लामाबाद के अडियाला जेल में रखा जा सकता है.

22:18 (IST)

नवाज शरीफ के समर्थन में पीएमएल(एन) के हजारों कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट को घेर लिया. नवाज के भाई शाहबाज के नेतृत्‍व में बड़ी रैली निकाली गई. 

22:18 (IST)

गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज को स्पेशल हेलिकॉप्टर से इस्लामाबाद ले जाया जा रहा है.

22:11 (IST)

पूर्व पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ और उनकी बेटी एयरपोर्ट पर

22:06 (IST)

पाक मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, नवाज शरीफ अगले 10 दिन में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दे सकते हैं. 

22:05 (IST)

नवाज शरीफ को गिरफ्तार किया गया. उन्‍हें रावलपिंडी की अडियाला जेल ले जाया जाएगा.

22:05 (IST)

गिरफ्तारी के तुरंत बाद पूर्व पीएम नवाज और मरयम शरीफ का पासपोर्ट हुआ जब्त

21:54 (IST)

लाहौर एयरपोर्ट पर नवाज शरीफ और मरियम शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है.

21:49 (IST)

21:46 (IST)

पुलिसकर्मी विमान के अंदर पहुंच चुके हैं. 

21:45 (IST)

खबरों के अनुसार विमान के अंदर पुलिसकर्मी पहुंच चुके हैं. यह कयास लगाया जा रहा है कि विमान के अंदर ही नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम शरीफ को गिरफ्तार कर लिया जाए.

21:41 (IST)

 नवाज शरीफ की मां बेगम शमीम अख्तर और शहबाज शरीफ के बेटे सलमान को लाहौर हवाई अड्डे में प्रवेश की अनुमति दी गई है.

21:28 (IST)

21:27 (IST)

तरह-तरह के अटकलों के बीच नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम शरीफ को लाने वाली फ्लाइट लाहौर में लैंड कर गई है. उम्मीद की जा रही है कि फ्लाइट से उतरते ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके बाद दोनों को इस्लामाबाद ले जाया जाएगा

20:42 (IST)

20:41 (IST)

लाहौर में कई जगहों पर सुरक्षाबलों और पीएमएल(एन) समर्थकों के बीच कई जगहों पर झड़प होने की खबरें हैं. पुलिस ने 378 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

20:16 (IST)

आबू धाबी से लाहौर जाने वाली नवाज शरीफ की फ्लाइट को इस्लामाबाद की ओर डायवर्ट कर दिया गया है. ऐसा लाहौर में नवाज शरीफ के समर्थकों के जमावड़े की वजह से किया जा रहा है. पहले नवाज शरीफ को लाहौर से इस्लामाबाद हेलीकॉप्टर से ले जाने का प्रोग्राम था. 

20:16 (IST)

आबू धाबी से लाहौर जाने वाली नवाज शरीफ की फ्लाइट को इस्लामाबाद की ओर डायवर्ट कर दिया गया है. ऐसा लाहौर में नवाज शरीफ के समर्थकों के जमावड़े की वजह से किया जा रहा है. पहले नवाज शरीफ को लाहौर से इस्लामाबाद हेलीकॉप्टर से ले जाने का प्रोग्राम था. 

19:32 (IST)

एयरपोर्ट की तरफ जाते हुए नवाज शरीफ के समर्थक

19:32 (IST)

पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) पार्टी के समर्थक लाहौर एयरपोर्ट की तरफ जाते हुए.

19:11 (IST)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नाती जुनैद सफदर और पोते जाकिर हुसैन को लंदन में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को उनके लंदन वाले घर के बाहर प्रर्दशनकारियों से मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जुनैद सफर नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज के लड़के हैं.

19:07 (IST)

नवाज शरीफ और मरियम की फ्लाइट आबू-धाबी से पाकिस्तान जाने के लिए उड़ान भर चुकी है.

18:19 (IST)

नवाज शरीफ और मरियम आबू धाबी से लाहौर के लिए फ्लाइट में जाते हुए.  

18:17 (IST)

18:15 (IST)

पीएमएलएन के अध्यक्ष और नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ ने कहा कि मियां नवाज शरीफ कुछ घंटों में लाहौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. मैं सभी से अपील करता हूं उनका स्वागत करने के लिए लाहौर एयरपोर्ट पहुंचे. फिलहाल मैं शहर के भीतरी इलाके में हूं, जहां लोग नवाज शरीफ का स्वागत करने के लिए जमा हो रहे हैं.

18:02 (IST)

पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट 'डॉन' के मुताबिक, नवाज़ और मरियम की फ्लाइट दो घंटे लेट हो गई है. ऐसे में उन्‍हें पाकिस्‍तान पहुंचने में रात हो जाएगी. दोनों एतिहाद एयरवेज की फ्लाइट EY243 से आबू धाबी के रास्ते आने वाले हैं.

18:00 (IST)

इमरान खान की पार्टी के नेता असद उमर ने नवाज शरीफ के समर्थकों को हिरासत में लिए जाने पर नाराजगी जताई है. 

18:00 (IST)

पाकिस्‍तान पीपल्‍स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो ने लाहौर के रास्‍तों को बंद किए जाने पर पाकिस्‍तान सरकार की आलोचना की है. उन्‍होंने टि्वटर पर लिखा कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को किस आधार पर गिरफ्तार किया जा रहा है. लाहौर को बंधक क्‍यों बनाया जा रहा है. 

17:58 (IST)

पाकिस्‍तानी अखबार 'डॉन' के अनुसार, नवाज और मरियम के आने में देरी हो सकती है. अबू धाबी एयरपोर्ट पर अज्ञात वजहों से उनकी फ्लाइट में देरी हुई है. 

17:49 (IST)

लाहौर में नवाज शरीफ के समर्थन में आए पीएमएनएल- एन के कार्यकर्ता और समर्थक

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम शरीफ  वापस पाकिस्तान के लिए रवाना हो गए हैं. दोनों स्थानीय समयानुसार शुक्रवार शाम 6.15 बजे लाहौर पहुंच सकते हैं.

शरीफ और मरियम को पाकिस्तान की एक अदालत ने एवनफील्ड अपार्टमेंट मामले में दोषी ठहराते हुए 10 और 7 साल की सजा सुनाई है. बीते कई दिनों से नवाज अपनी बीमार पत्नी कुलसुम के पास लंदन में थे. अपनी बीमार पत्नी को अकेले छोड़कर जाने पर नवाज शरीफ ने कहा कि वह पत्नी को अल्लाह के भरोसे छोड़ रहे हैं और जेल में डाले जाने या फांसी पर चढ़ाए जाने की परवाह किए बगैर पाकिस्तान लौट रहे हैं.


गौरतलब है कि पनामा पेपर लीक के बाद उनके खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के तीन मामलों में एक (एवनफील्ड संपत्ति मामला) में उन्हें कुछ ही दिन पहले एक अदालत ने 11 साल कैद की सजा सुनाई है.

अपनी बेटी मरियम नवाज के साथ गुरुवार को शरीफ ने कहा था कि वह अपनी पत्नी को फिर से आंखें खोलते देखना चाहते हैं और पाकिस्तान से उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआ करते हैं.

पीएमएल-एन कार्यकर्ताओं पर कारवाई

बता दें कि पाकिस्तान प्रशासन ने शरीफ के स्वदेश लौटने से पहले ही पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) कार्यकर्ताओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर कारवाई शुरू कर दी है. करीब 300 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. पीएमएल-एन की अपने शीर्ष नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की लंदन से स्वदेश वापसी पर हवाई अड्डे पर बड़ी रैली की तैयारी के मद्देनजर यह कारवाई शुरू की गई.

पीएमएल-एन प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने बताया कि पुलिस ने करीब 300 कार्यकर्ताओं, जिनमें से ज्यादातर लाहौर के हैं, को गिरफ्तार किया है ताकि वो अपने नेताओं के स्वागत के लिए हवाई अड्डे नहीं पहुंच सकें. उन्होंने कहा कि इतने बड़े पैमाने पर पीएमएल-एन कार्यकर्ताओं के खिलाफ कभी कारवाई नहीं की गई. मार्शल लॉ के दौरान भी नहीं. इसके बावजूद कार्यकर्ता अपने नेताओं के स्वागत के लिए जरूर पहुंचेंगे.

(भाषा से इनपुट)