view all

परोल खत्म, बेटी और दामाद के साथ वापस जेल लौटे नवाज शरीफ

परोल पर बाहर आए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अब वापस जेल भेज दिया गया है.

Bhasha

परोल पर बाहर आए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को अब वापस जेल भेज दिया गया है. नवाज शरीफ को अपनी पत्नी बेगम कुलसुम के इंतकाल के बाद परोल मिली थी. उनके साथ उनकी बेटी और दामाद को भी पांच दिन की परोल खत्म होने के बाद सोमवार को वापस जेल भेज दिया गया.


कुलसुम का लंदन में इंतकाल हो गया था. वह लंबे अरसे से गले के कैंसर से पीड़ित थीं. नवाज शरीफ, उनकी बेटी मरियम और दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) एम सफदर को कुलसुम की तदफीन में शरीक होने के लिए परोल पर रिहा किया गया था. तीनों को जुलाई में एक जवाबदेही अदालत ने भ्रष्टाचार का दोषी पाया था और वे रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद थे.

नवाज शरीफ को लंदन में एवनफील्ड हाउस में चार आलीशान फ्लैटों की खरीद के मामले में दो महीने पहले जेल भेज दिया गया था. पूर्व प्रधानमंत्री और उनके बेटी-दामाद दोपहर में कड़ी सुरक्षा के बीच अपने जाटी उमरा आवास से लाहौर हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए. एक विशेष विमान उन्हें रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस लेकर गया. जहां से उन्हें आडियाला जेल भेज दिया गया. शाहवाज शरीफ रावलपिंडी तक उनके साथ थे.