view all

नवाज शरीफ को सजा सुनाने वाले जज के फैसले में अंग्रेजी और टाइपिंग की सैकड़ों गलतियां

नवाज शरीफ की बेटी मरियम पर फैसला लिखते समय जज को जेंडर तक का खयाल नहीं रहा.

FP Staff

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को 10 साल की जेल की सजा सुनाने वाले जज के 174 पेज के फैसले में कई टाइपिंग और अंग्रेजी की गलतियों का मामला सामने आया है.

अपने फैसले में जज मोहम्मद बशीर ने कतर प्रिंस ( Qatari prince) को कतरी प्रिंस ( Qattery prince) लिखा है. उन्होंने ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह की वित्तीय जांच एजेंसी (एफआईए) के निदेशक इरोल जॉर्ज( Errol George) को इरिल जॉर्ज (Errel Jeorge, Erel George)लिखा है. एक वाक्य में उन्होंने ब्रश्ड असाइड(brushed aside) की जगह ब्रशअसाइट( brushacite) लिख दिया है.


यही नहीं नवाज शरीफ की बेटी मरियम पर फैसला लिखते समय जज को जेंडर तक का खयाल नहीं रहा. एक जगह मरियम के पिता के बारे में उन्होंने लिखा( His Father). जबकि अंग्रेजी के नियमों के मुताबिक (Her Father) का प्रयोग होना चाहिए था.

इसी तरह जज एक जगह (Guilt) लिखना चाहते थे लेकिन उन्होंने (Guild) लिख दिया. 174 पेज के फैसले में कई टाइपिंग और अंग्रेजी से जुड़ी गलतियां हैं. भले ही जज का फैसला नवाज शरीफ के परिवार के लिए दुख लेकर आया हो लेकिन फैसले में हुई गलतियों ने लोगों के चेहरे पर हंसी जरूर ला दी है.