view all

दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी पहुंचे म्यांमार, गर्मजोशी से हुआ स्वागत

सफल बिक्स समिट के बाद पीएम मोदी म्यांमार से संबंध मजबूत करने पहुंचे हैं

FP Staff

पीएम ने कहा, 'यहां (म्यांमार) इतनी गर्मजोशी से स्वागत हुआ है, मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपने घर में हूं.'


दोनों देशों के रिश्ते बेहद मजबूत हुए हैं. उन्होंने कहा कि सड़कों और पुलों का निर्माण और एनर्जी लिंक हमारे उज्जवल रिश्तों की ओर इशारा करते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को म्यांमार की स्टेट काउंसिलर आंग सान सू की से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की.

ये मोदी की म्यांमार की पहली द्विपक्षीय यात्रा है. इससे पहले वह 2014 में आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में शामिल होने म्यांमार पहुंचे थे. म्यांमार भारत के रणनीतिक पड़ोसियों में से एक है और दोनों देशों के बीच 1,640 किलोमीटर लंबी सीमा है.

म्यांमार के नै प्यी डॉ में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी ने कहा कि म्यांमार की शांति प्रक्रिया तारीफ के काबिल है. उन्होंने कहा कि म्यांमार जिन चुनौतियों का मुकाबला कर रहा है भारत उन्हें पूरी तरह समझता है.