view all

हवाना में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका

जोस मार्टी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद रनवे खत्म होते ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया

FP Staff

क्यूबा में करीब 110 लोगों को ले जा रहा एक विमान हवाना हवाई अड्डे से उड़ने के तुरंत बाद शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गया और उसमें आग लग गई.


जोस मार्टी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद रनवे खत्म होते ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में लगी आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मी वहां तत्काल पहुंच गए.

क्यूबा के राष्ट्रपति मिगल डियाज - कैनल ने दुर्घटनास्थल से कहा, ऐसा लग रहा है कि मरनेवाले लोगों की संख्या बहुत ज्यादा है. आग पर काबू पा लिया गया है और शवों की पहचान की जा रही है. विमान में सवार लोगों के रिश्तेदार हवाईअड्डे के लाउंज में अपने लोगों की खबर सुनने के लिए जुटे थे.

क्यूबा की सरकारी टीवी ने बताया है कि दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है और उड़ान भरने के तुरंत बाद हादसा हो गया. वहीं क्यूबा की मीडिया के मुताबिक इस दुर्घटना में तीन लोगों बच गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह क्यूबा की सरकारी एयरलाइन ‘क्यूबना’ है और इसमें 104 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य सवार थे.