view all

अमेरिका ने सलाहुद्दीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित किया

अमेरिका की इस घोषणा के बाद पाक पर अमेरिका का कूटनीतिक दबाव बढ़ेगा

FP Staff

हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को अमेरिका ने आधिकारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है. अमेरिकी सरकार ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है, 'कार्यकारी आदेश 13224 के सेक्शन 1(बी) के तहत मोहम्मद युसूफ शाह, जिसे सैयद सलाहुद्दीन के नाम से भी जाना जाता है, खासतौर से अंतरराष्ट्रीय आतंकी नामित (एसडीजीटी) किया जाता है.'

इस आदेश के अनुसार ऐसे विदेशी व्यक्तियों को प्रतिबंधित किया जाता है, जिन्होंने अमेरिका के खिलाफ कोई अपराध किया होता है या फिर उनसे ऐसा अपराध करने का अंदेशा होता है. इसके अलावा किसी ऐसी आतंकी गतिविधियों में शामिल होना, जिनसे अमेरिकी नागरिकों, राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचता हो.


क्या है कार्यकारी आदेश 13224?

अमेरिकी गृह मंत्रालय के अनुसार कार्यकारी आदेश 13224 तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने 23 सितंबर,2001 को जारी किया था. इस आदेश के जरिए बुश ने अमेरिकी सरकार को आतंकियों को दी जाने वाली आर्थिक मदद के खिलाफ एक अहम हथियार दे दिया था.

इस 'आदेश' को अमेरिका की आतंकवाद को कमजोर करने की राष्ट्रीय प्रतिबद्धता के हिस्से के तौर पर देखा गया.

इस आदेश के तहत आतंकियों और आतंकवादी संगठनों की आर्थिक नाकेबंदी करने का अमेरिकी सरकार को अधिकार दिया गया है.

अमेरिका के इस कदम का सलाहुद्दीन पर क्या असर पड़ेगा

इस 'नामांकन' के बाद अब सलाहुद्दीन और उसके संगठन को मिलने वाली आर्थिक मदद पर सीधा असर पड़ेगा. अमेरिका सलाहुद्दीन की संपत्ति और गतिविधियों पर सीधे नियंत्रण कर सकेगा.

पाकिस्तान पर असर

अमेरिका की इस घोषणा के बाद पाक पर अमेरिका का कूटनीतिक दबाव बढ़ेगा.

पाकिस्तान सरकार अब सलाहुद्दीन की सीधे पैरवी नहीं कर पाएगा.

अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों की फेहरिस्त में शामिल कुछ प्रमुख नाम

पाकिस्तान

1. दाऊद इब्राहिम, D कंपनी

2. अनीस इब्राहिम, D कंपनी

3. अबु वहीद इरशाद अहमद उर्फ ज़की-उर-रहमान लखवी, लश्कर-ए-तैयबा

4. मोहम्मद यूसुफ़ शाह उर्फ़ सैयद सलाहुद्दीन, हिज़्ब-उल-मुजाहिद्दीन

5. जमात-उल-दावा, आतंकी संगठन

अफगानिस्तान

1. अल-फुरक़ान अल-ख़रिया, अफ़गान स्पोर्ट कमेटी

2. हयात उर रस अल-फुरक़ान, अफ़गान स्पोर्ट कमेटी

3. अब्दुल सत्तार उर्फ़ बरकाज़ी, तालिबान

वैश्विक आतंकी की घोषणा को हिजबुल ने इसे अमेरिकी सरकार की भारत को खुश करने की नीति बताया है. घोषणा को उसने ट्रंप द्वारा मोदी को थमाया हुआ लॉलीपॉप बताया है.

साभार न्यूज़ 18