view all

एमनेस्टी का मोदी से आग्रह, अमेरिका में उठाएं मानवाधिकार उल्लंघन का मुद्दा

भोपाल गैस त्रासदी और यूनियन कार्बाइड गैस का भी किया जिक्र.

Bhasha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात से पहले एमनेस्टी इंटरनेशनल ने उन्हें एक पत्र लिखकर अमेरिका में मानवाधिकार उल्लंघन पर चिंता जताई है.


अंतरराष्ट्रीय अधिकार संस्था ने 24 जून को मोदी को एक पत्र लिखकर कहा कि अमेरिका के सहयोगी के रूप में भारत की जिम्मेदारी है कि वो मानवाधिकार उल्लंघन को लेकर अपनी चिंता जताए. इसके साथ ही संस्था ने उनसे अमेरिकी सरकार के समक्ष यह मामला उठाने का आग्रह भी किया है.

एमनेस्टी ने भारतीय पीएम से यह आग्रह भी किया है कि वह अपने समकक्ष से बातचीत करें और 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों और प्रभावितों के प्रति डाउ केमिकल और यूनियन कार्बाइड कार्पोरेशन की जवाबदेही का मुद्दा उठाएं.

उसने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए मोदी को अमेरिका सरकार से बातचीत करनी चाहिए कि दोनों कंपनियां भारतीय अदालतों के आदेशों का पालन करें.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री तीन देशों के दौरे के दूसरे चरण के तहत अभी अमेरिका में हैं और वह अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं की यह पहली मुलाकात होगी.