view all

मैक्सिको में आए सदी के शक्तिशाली भूकंप का खौफनाक मंजर

FP Staff

भूकंप का केंद्र पिजीजियापन शहर से 123 किलोमीटर दूर और जमीन से 70 किलोमीटर गहराई में था.

मेक्सिको में भूकंप के भारी झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8.1 मापी गई. भूकंप के झटकों के बाद सुनामी का अलर्ट भी जारी कर दिया गया.


निकारगुआ, पनामा, होंडूरस, ग्वाटेमाला, एल-सल्वाडोर, कोस्टा रिका में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया.

झटके लगभग 1 मिनट तक महसूस किए गए. यही नहीं, भूकंप के बाद आफ्टर शॉक्स में भी 4.9 से 5.7 तीव्रता के झटके महसूस किए गए.

माना जा रहा है कि इस भूकंप की तीव्रता 1995 और 1985 में आए भूकंपों से भी ज्यादा है. 1995 और 1985 में आए भारी भूकंपों में हजारों लोगों की मौत हो गई थी.