view all

मेक्सिको: 7.1 तीव्रता का भूकंप, 250 की मौत, अभी भी कई फंसे

बताया जा रहा है कि भूकंप के बाद वहां एक बिल्डिंग गिर गई जिसमें दबकर लोगों की मौत हो गई.

FP Staff

मेक्सिको सिटी में शक्तिशाली भूकंप आया है. इससे दो करोड़ लोगों की आबादी वाला यह शहर थर्रा गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 250 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां एक स्कूल के नीचे दबकर 21 बच्चों की मौत हो गई है.

यह भूकंप 1985 के विनाशकारी भूकंप के बाद अब तक का सबसे बड़ा भूकंप है.


अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 7.1 थी, जबकि मेक्सिको के सीस्मोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.8 थी. भूकंप के बाद वहां एक बिल्डिंग गिर गई. जिस कारण कई लोगों की मौत हो गई और कई लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं. लोगों को बचाने के लिए राहत और बचाव का काम जारी है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस आपदा पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'हम आपके साथ हैं और हमेशा आपके साथ रहेंगे.' संस्थान ने बताया कि भूकंप का केंद्र पड़ोसी प्यूब्ला प्रांत में चियाउतला डि तापिया से सात किलोमीटर पश्चिम में था.

( साभार: न्यूज 18 )