view all

मेक्सिको में टेक ऑफ करते ही क्रैश हुआ विमान, 97 यात्री घायल

इस विमान में कम से कम 97 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे. इस हादसे में सभी यात्री घायल हो गए हैं, हालांकि किसी की भी मौत नहीं हुई है

FP Staff

लैटिन अमेरिकी देश मेक्सिको के डुरंगो शहर में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में कम से कम 97 यात्री और 4 क्रू मेंबर सवार थे. इस हादसे में सभी यात्री घायल हो गए हैं, हालांकि किसी की भी मौत नहीं हुई है.

घायल यात्रियों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है.


बताया जा रहा है कि मंगलवार को तूफानी बारिश के दौरान एयरो मेक्सिको के एक एम्ब्रायर यात्री विमान में टेक ऑफ (उड़ान भरने) के फौरन बाद आग लग गई.

राज्य के गवर्नर ने इस हादसे की पुष्टि की है. दूरंगो के गवर्नर होसे एइसपुरो ने ट्वीट कर कहा, 'इस बात की पुष्टि हो गई है कि विमान एएम 2431 के दुर्घटनाग्रस्त होने से किसी की मौत नहीं हुई है.'

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे आपातकालीन सेवाएं, सेना और रेड क्रास दल की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.