view all

बेटी से बात करवाने के लिए मेगन मर्केल के पिता की क्वीन एलिजाबेथ से अपील

मेगन मर्केल के पिता ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ से अपनी बेटी के साथ मनमुटाव को खत्म करवाने की अपील की है.

FP Staff

मेगन मर्केल के पिता ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ से अपनी बेटी के साथ मनमुटाव को खत्म करवाने की अपील की है. रिर्पोट्स के मुताबिक प्रिंस हैरी से शादी के बाद से पिता-बेटी में बातचीत नहीं हुई है.

मेगन मर्केल से अलग हो चुके उनके पिता थॉमस ने एक टीवी शो के दौरान महारानी से पिता-बेटी के पारिवारिक विवाद को खत्म करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने अपनी बेटी को संपर्क में रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि प्रिंस हैरी के साथ उनकी शादी के कारण पैदा हुई दरार हमेशा के लिए जारी नहीं रह सकती. थॉमस ने आईटीवी के गुड मॉर्निंग ब्रिटेन कार्यक्रम में कहा, 'उन्हें उम्मीद है कि इसका समाधान होगा. ऐसा हमेशा जारी नहीं रह सकता.'


उन्होंने कहा, 'मैं जिंदगी के बाकी समय में चुप नहीं रहना चाहता. अगर वह मुझे सिर्फ फोन करे तो मैं वास्तव में उसकी प्रशंसा करूंगा.' थॉमस ने कहा कि प्रिंस हैरी के साथ शादी के बाद उनके बीच कोई बातचीत नहीं हुई है. हैरी और मेगन दंपति के पहले बच्चे का जन्म अगले साल हो सकता है और जल्द नाना बनने वाले थॉमस ने कहा 'उन्हें उम्मीद है कि हर चीज ठीक होगी और मैं नन्ही मेगन या हैरी को देख सकूंगा.' उन्होंने कहा, 'मेरे लिए स्थान होना चाहिए, मैं उसका पिता हूं.'