view all

प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल की रॉयल वेडिंग के शाही भोज की हो रही शाही तैयारियां

शादी का केक बनाने के लिए लंदन की वॉयलेट बेकरी की पेस्ट्री शेफ क्लेयर टाक को चुना गया है. उन्हें लेमन और एल्डर फ्लॉवर फ्लेवर में केक तैयार करने को कहा गया है

FP Staff

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और उनकी मंगेतर मेगन मार्कल की शादी में बस दो दिन बचे हैं. अब खबर ये आई है कि रॉयल वेडिंग में शामिल होने वाले 600 मेहमानों के सामने खाना क्या परोसा जाएगा. इस शाही शादी का शाही भोज कौन तैयार करेगा?

केनिंग्सटन पैलेस ने हाल ही में रॉयल किचन में चल रही तैयारियों की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि विंडसर कासल के किचन में शेफ की टीम लगी हुई है. ये शाही भोज शेफ मार्क फ्लैनगन की टीम तैयार कर रही है.


केनिंग्सटन पैलेस के ट्विटर अकाउंट के हवाले से बताया गया कि इस भोज के लिए सीजनल डिशेज तैयार की जाएंगी. सारे मैटेरियल स्थानीय फार्म से ही आएंगे. विंडसर एस्टेट के अलावा इंग्लैंड के गार्डन नाम से जाने जाने वाले केंट से भी भोज के लिए सब्जियां और दूसरे खाद्य पदार्थ मंगवाए गए हैं.

रॉयल किचन की इन तस्वीरों में फ्रेश एस्पैरेगस, आर्टिचोक और चॉकलेट वगैरह देखा जा सकता है. पेस्ट्री शेफ सेल्विन स्टोबी को डेजर्ट में एक खास विंडसर कासल ट्रीट चॉकलेट ट्रफल तैयार करने को कहा गया है. कहा जा रहा है कि खाने के पूरे मेनू को शाही जोड़े ने तय किया है.

खबर है कि शादी का केक बनाने के लिए लंदन की वॉयलेट बेकरी की पेस्ट्री शेफ क्लेयर टाक को चुना गया है. उन्हें लेमन और एल्डर फ्लॉवर फ्लेवर में केक तैयार करने को कहा गया है, जिसमें बटरक्रीम की फ्रॉस्टिंग होगी और ताजे स्प्रिंग फ्लॉवर्स से डेकोरेट किया जाएगा.