view all

मिलिए पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर से...

पाकिस्तान में इन दिनों 21 साल की एक पत्रकार सुर्खियों में बनी हुई हैं

FP Staff

पाकिस्तान में इन दिनों 21 साल की एक पत्रकार सुर्खियों में बनी हुई हैं. इनकी चर्चा हर जगह इसलिए हो रही है क्योंकि ये पाकिस्तान की पहली ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर हैं. 23 मार्च को मारविया मलिक ने पहली बार एंकरिंग की और तभी से फेसबुक और ट्विटर पर ये वायरल हो गई हैं. मलिक लाहौर के एक चैनल कोहीनूर न्यूज की ट्रेनी एंकर हैं.

पंजाब यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन करने वाली मलिक ने सीएनएन को बताया कि उन्होंने इस पोजिशन के लिए इसलिए अप्लाई किया, क्योंकि वो लोगों को ये साबित करना चाहती हैं कि ट्रांसजेंडर कम्यूनिटी के लोग हर एक जॉब के लिए सक्षम हैं और जो भी वो करना चाहते हैं, वो सब कुछ कर सकते हैं. हम देश को दिखाना चाहते हैं कि हम सिर्फ मजाक का पात्र नहीं हैं... हम भी इनसान हैं.


इस तरह पाकिस्तान में एक ट्रांसजेंडर को इतनी लोकप्रियता मिलना चौंकाने वाला है. क्योंकि यहां इनके लिए हालात अच्छे नहीं हैं. लेकिन मलिक अपनी कम्युनिटी के लिए एक नई मिसाल पेश कर रही हैं और पाकिस्तान में ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को इससे मजबूती मिल रही है.