view all

कंबोडिया के विदेश मंत्री से मिलीं सुषमा स्वराज, अहम मुद्दों पर हुआ MoU

कंबोडिया दौरे पर पहुंची विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और उनके समकक्ष के बीच हुई प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ

Bhasha

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को अपने कंबोडियाई समकक्ष प्राक सोकोन से मुलाकात कर द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की.

दो देशों की 4 दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में कंबोडिया पहुंची स्वराज का सोकोन ने स्वागत किया. यहां विदेश मंत्रालय में हुई प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के दौरान दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की.


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि सोकोन ने गर्मजोशी से स्वराज का स्वागत किया. उन्होंने कहा, ‘विदेश मंत्रालय में हुई प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के दौरान दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की.’

बुधवार को ही सुषमा स्वराज कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन और सीनेट (देश की संसद) के अध्यक्ष से चुम से भी मिलेंगी.

वियतनाम से होते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मंगलवार को कंबोडिया पहुंची थीं.

आसियान के दो महत्वपूर्ण देशों के, स्वराज के इस दौरे को दक्षिणपूर्वी एशियाई क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर संतुलन बनाने की भारत की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.