view all

चीन में केमिकल फैक्टरी में बड़ा धमाका, आग में जलकर हुई 22 की मौत

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है

FP Staff

उत्तरी चीन में एक केमिकल फैक्टरी में बड़ा धमाका हो गया, जिसकी वजह से यहां आग लग गई. इस हादसे में 22 लोगों की मौत हो गई.

बुधवार को हुए इस विस्फोट में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए. धमाका देर रात करीब 12 बजकर 41 मिनट पर हुआ.


स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, ये हादसा बीजिंग के उत्तर पश्चिम में करीब 200 किलोमीटर (124 मील) दूर झानजियाकाऊ में हेबेई शेंगुआ केमिकल कंपनी में हुई, जहां करीब 50 ट्रकों में आग लग गई. स्थानीय प्रचार विभाग ने अपने वेइबो सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी.

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है.

सरकारी ब्रॉडकास्टिंग चैनल सीजीटीएन ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं जिनमें ट्रकों और कारों के जले हुए हिस्से सड़क पर बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि अभी हादसे की वजह नहीं पता चल पाई है. घटनास्थल पर खोज और बचाव का काम जारी है.

बता दें कि इसी साल जुलाई में बीजिंग स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर एक धमाका हुआ था. इस धमाके का एक वीडियो भी ऑनलाइन पोस्ट किया गया था, जिसमें राजनयिक मिशन के परिसर से धुआं उठता हुआ दिख रहा था. क्लिप में सुरक्षाकर्मी भी मौके की ओर जाते हुए दिख रहे थे.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

(फीचर्ड इमेज- सीजीटीएन के ट्विटर हैंडल से साभार)