view all

7 की तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से हिला चीन, सिचुआन था केंद्र

इस भूकंप का केंद्र गुआंगयुआन शहर से 200 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम की ओर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था

FP Staff

चीन के सिचुआन प्रांत में 7.0 की तीव्रता का जोरदार भूकंप आया है. हालांकि यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.5 बताई जा रही है.

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक यह भूकंप कम जनसंख्या वाले मध्य चीन में आया. इस भूकंप का केंद्र गुआंगयुआन शहर से 200 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम की ओर जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था.


पहले बताया गया था कि यह भूकंप 6.6 की तीव्रता का था और जमीन से 32 किलोमीटर नीचे था. ध्यान रहे कि सतह से नजदीक भूकंप होने से नुकसान ज्यादा होता है.

फिलहाल इसके कारण किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. गौरतलब है कि इस इलाके में कई भूकंप आते रहते हैं. सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंगडू में भी इसके झटके महसूस किये गए.

2008 में हुई थीं 70,000 मौतें

बताया गया है कि स्थानीय समय के मुताबिक यह भूकंप रात 9 बजकर 20 मिनट पर आया. करीब 9 साल पहले 2008 में आए तेज भूकंप में इसी प्रांत में 70,000 लोगों की मौत हो गई थी.