view all

पति-पत्नी को 33 साल बाद पता चला कि वे जुड़वां भाई-बहन हैं...

बच्चे की चाह में डॉक्टर के पास पहुंचे तो हुआ ये खुलासा

Bhasha

अमेरिका में एक शादीशुदा जोड़े को 33 साल बाद पता चला कि वे भाई बहन हैं और वो भी जुड़वा.

बच्चे की चाह में यह जोड़ा मिसीसिपी के एक क्लीनिक पहुंचा. जैक्सन क्लीनिक के डॉक्टर ने इस हैरतअंगेज घटना का खुलासा किया है.


क्या था मामला? 

डॉक्टर ने बताया, ‘आमतौर हम यह पता लगाने की कोशिश नहीं करते कि पति-पत्नी में क्या संबंध है. लेकिन इस मामले में लैब असिस्टेंट दोनों प्रोफाइलों में काफी समानताए देख कर हैरान रह गया.’

डॉक्टर ने कहा,‘मुझे पहले लगा कि दोनों में ज्यादा करीबी संबंध नहीं होंगे. मसलने दोनों चचेरे भाई-बहन हो सकते हैं. लेकिन नमूनों की गहराई से जांच करने के बाद मैंने पाया कि दोनों में बहुत ज्यादा समानताएं हैं.’

इसके बाद डॉक्टर ने जब मरीजों की फाइलें देखी तो पाया कि दोनों की जन्म की तारीख भी 1984 है. यह देखकर डॉक्टर को भरोसा हो गया कि दोनों मरीज जुड़वां हैं. हालांकि डॉक्टर को अब तक यह पता नहीं था कि कपल इस बात को जानते हैं या नहीं.

क्या हुआ जब सच का पता चला?

डाक्टर ने जब यह बात बताई तो दोनों को विश्वास ही नहीं हुआ और दोनों हंस पड़े.

उन्होंने कहा, ‘यह सुनने के बाद पति ने बताया कि कई लोगों ने उनसे कहा था कि दोनों के बीच काफी समानताएं हैं. मसलन उनका बर्थ डे एक ही तारीख को है. दोनों दिखते भी एक जैसे ही हैं. लेकिन उन्होंने इसे एक संयोग ही माना.’

क्या है हकीकत?

इस मामले में कपल से बात करने के बाद डॉक्टर यह जान पाए कि यह सब कैसे हुआ.

डॉक्टर ने कहा, ‘इन दोनों के माता-पिता की मौत के बाद दोनों को गोद लिया गया था. दोनों ने एक जैसा ही बचपन गुजारा था और इसलिए उन्हें लगा कि वे दोनों आसानी से साथ रह सकते हैं.’

क्या थी कहानी?

मामला यह था कि जब दोनों बच्चे थे तभी सड़क दुर्घटना में उनके माता-पिता की मौत हो गई थी.

अभिभावकों की मौत के बाद कोई परिवार बच्चों को गोद लेने के लिए तैयार नहीं हुआ. लिहाजा उन्हें राज्य की देखरेख में भेज दिया गया.

वहां से उन्हें दो अलग-अलग परिवारों को गोद दे दिया गया. लेकिन उन परिवारों को यह बताया ही नहीं गया कि उस बच्चे का जुड़वां भाई या बहन भी है.

अपडेट:

दुनिया भर में इस खबर के प्रकाशन बाद इसकी सत्यता को लेकर कई सवाल उठे हैं. इंग्लैंड के मिरर और अन्य अखबारों ने इसके बारे में जानकारी जुटाई और दावा कर रहे हैं कि यह खबर झूठी है.

इस बारे में और जानने के लिए पढ़ें: झूठी है पति-पत्नी के जुड़वां भाई-बहन निकलने की कहानी!