view all

माली में सुसाइड कार बम हमले में 67 लोगों की मौत

हमलावरों ने उत्तरी शहर गाओ में स्थित सैन्य बैरकों में प्रवेश करते समय कार में विस्फोट कर दिया

FP Staff

माली के गाओ शहर में सुसाइड कार बम विस्फोट में 67 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक हमले में भारी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं.

राष्ट्रपति इब्राहिम बोउबकार कीटा ने तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है.


हमले की जिम्मेदारी अभी किसी संगठन ने नहीं ली है. बुधवार को हुए धमाके का विस्फोट इतना जोरदार था कि इसमें कुल 67 लोगों के मारे जाने की खबर आई है. जिसमें पांच हमलावर भी शामिल हैं. लगभग 130 लोगों के घायल होने की भी खबर मिली है.

2012 के अंत में इस्लामिस्क आतंकियों द्वारा कब्जे के बाद से माली का उत्तरी रेगिस्तान क्षेत्र अशांत हो गया है. 2013 में फ्रांसीसी सैन्य हस्तक्षेप के बावजूद क्षेत्र हमलों और अपहरण के साथ तनावपूर्ण बना हुआ है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि विस्फोट इतना भयानक था कि पूरे शहर में धूल का गुबार छा गया, जिसके कारण कई स्कूलों और दुकानों को बंद करना पड़ा.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हमलावरों ने उत्तरी शहर गाओ में स्थित सैन्य बैरकों में प्रवेश करते समय कार में विस्फोट कर दिया, जहां सैकड़ों माली सैनिक और लड़ाके जमा थे. गाओ में सैन्य बलों का कहना है कि अतिरिक्त हमले की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता.