view all

अब ऑक्सफोर्ड से पढ़ेंगी तालिबान से लोहा लेने वाली मलाला

ऑक्सफोर्ड से बेनजीर भुट्टो, आंग सान सू की और डेविड कैमरन जैसे नेता पढ़ाई कर चुके हैं

FP Staff

नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसुफजई ने ट्वीट कर बताया कि वो ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने जा रही हैं.

20 वर्षीया पाकिस्तानी नागरिक मलाला ने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा कि वह ऑक्सफोर्ड में फिलौसफी, पॉलिटिक्स और इकोनॉमिक्स की पढ़ाई करेंगी.


कुछ महीने पहले मलाला ने कहा था कि उन्हें एक संस्थान से पढ़ाई का ऑफर आया है पर उन्होंने संस्थान के नाम का जिक्र नहीं किया था.

मलाला युसुफजई तब सुर्खियों में आ गई थीं जब 2012 में उन्हें पाकिस्तान तालिबान ने सिर में गोली मार दी थी. वो पाकिस्तान में पढ़ाई के लिए आवाज उठा रही थीं. इसके बाद उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.

पिता ने अल्लाह को कहा शुक्रिया

मलाला ने ट्विटर पर लिखा, 'ऑक्सफोर्ड जाने के लिए बेहद उत्साहित हूं!!...' मलाला के पिता जियाउद्दीन युसुफजई ने भी ट्वीट कर लिखा, 'मेरा दिल आभार से भर गया है. हम अल्लाह और हर उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा करते हैं जिसने मलाला के संघर्ष का समर्थन किया है.'

कहा जा रहा है कि मलाला दुनिया के उन बड़े नेताओं के नक्शे कदम पर चलने वाली हैं जिन्होंने यहां से पढ़ाई की है. इनमें बेनजीर भुट्टो, आंग सान सू की और डेविड कैमरन शामिल हैं. गौरतलब है कि ऑक्सफोर्ड में पीपीई कोर्स भी बेहद लोकप्रिय है.