view all

कौन बनेगा फ्रांस के नया राष्ट्रपति? इमैनुएल मैकरॉन या मेरिन ली पेन

सभी पोल नतीजों में पेन के मुकाबले मैकरॉन 20 पाइंट से आगे चल रहे हैं

FP Staff

फ्रांस में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर में मेरिन ली पेन का मुकाबला सीधे इमैनुएल मैकरॉन से होने जा रहा है.

इन चुनावों में सबसे लोकप्रिय प्रत्याशी के तौर पर उभरने वाले मैकरॉन सबसे कम उम्र के नेता और संभावित राष्ट्रपति हैं.


आज हुए पहले दौर के चुनाव नतीजों के बाद उनके जीत का प्रतिशत 23 से 24 फीसदी माना जा रहा है जबकि पेन के जीत का प्रतिशत 21.6 से 23 फीसदी के बीच आंकी जा रही है.

समाचार एजेंसी एएफपी को दिए बयान में मैकरॉन ने कहा कि फ्रांस के लोग बदलाव चाहते हैं.

पिछले कुछ महीनों में फ्रांस में जमकर चुनाव प्रचार देखने को मिला और साथ ही पारंपरिक पार्टियों के खिलाफ लोगों का गुस्सा भी दिखा.

60 सालों में ये पहली बार है जब राइट-विंग रिपब्लिकन पार्टी के प्रत्याशी फ्रांस्वा फिलॉन और सोशलिस्ट बेनोइट हेमन (Benoit Hamon) के स्कैंडल में लिप्त होने की वजह से प्रमुख पार्टियां चुनाव के दूसरे दौर से बाहर हो गई हैं.

39 साल के मैकरॉन पहले कभी भी चुनाव नहीं लड़े हैं और 12 महीने पहले ही उन्होंने पहली बार स्वतंत्र रूप से सेंटरिस्ट मूवमेंट शुरू किया था.

7 मई को होने वाले दूसरे दौर के चुनाव में सबसे लोकप्रिय प्रत्याशी के तौर पर मैकरॉन के जीतने की पूरी उम्मीद है.

सभी पोल नतीजों में पेन के मुकाबले मैकरॉन 20 पाइंट से आगे चल रहे हैं. पेन ने पिछले हफ्ते ही अपनी एंटी-अप्रवास और एंटी-यूरोप नीति को और सख्त कर दिया था.

अपने पूरे प्रचार के दौरान मैकरॉन ने इस बात पर ज़ोर दिया कि ऐसे वक्त पर जब दुनियाभर में राइट-विंग राष्ट्रवादी जीत रहे हैं, फ्रांस, एक वैश्वीकरण उदार पंथी नेता को चुनने के लिए तैयार है.

न्यूज 18 से साभार