view all

लंदन टेरर अटैक: सभी भारतीय सुरक्षित, विदेश मंत्री ने ट्वीट कर दी सूचना

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा, 'लोकतांत्रिक और सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई स्थान नहीं है'

Bhasha

भारत ने ब्रिटेन की संसद के निकट वेस्टमिंस्टर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लंदन में रह रहे भारतीयों के लिए चिंता जताई है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए लंदन में रह रहे भारतीयों के लिए कहा, 'मैं लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग से लगातार संपर्क में हूं. अब तक किसी भारतीय के हादसे के शिकार होने की कोई सूचना नहीं है.’


अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'लंदन में सभी भारतीय नागरिकों की मदद के लिए भारतीय उच्चायोग मौजूद है. कृपया टेलीफोन नंबर नोट कीजिए: 020 8629 5950 और 020 7632 3035.’ उन्होंने लोगों को पार्लियामेंट स्क्वायर की ओर नहीं जाने की सलाह दी है.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा भारत, 'वेस्टमिंस्टर आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है और लोगों की मौत पर शोक प्रकट करता है.लोकतांत्रिक और सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई स्थान नहीं है.’

ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग ने कहा है, ‘वेस्टमिंस्टर की घटना के दौरान घायल हुआ कोई भी भारतीय एचसीआई भारतीय उच्चायोग पब्लिक हेल्पलाइन यूनिट से जल्द से जल्द संपर्क कर सकता है.’