view all

लंदन हमला: पाकिस्तान मूल का निकला अटैकर, दो हमलावरों की पहचान हुई

तीसरे हमलावर की पहचान अब तक नहीं हो सकी है

FP Staff

ब्रिटेन की स्काटलैंड यार्ड ने पाकिस्तान में जन्मे ब्रिटिश नागरिक खुर्रम बट और रेचिड रेडुएन की उन तीन में से दो व्यक्तियों के रूप में पहचान कर ली है जिन्होंने लंदन में शनिवार रात हुए आतंकी हमले में सात लोगों की जान ली थी.

बार्किंग के रहने वाले थे दोनों हमलावर


27 वर्षीय बट शादीशुदा था और उसके बच्चे भी हैं. वह कई वर्षों से पूर्वी लंदन के बार्किंग में रह रहा था. पुलिस ने कहा कि बट सुरक्षा विभाग के लिए जाना पहचाना चेहरा है.

रेडुएन (30) भी बार्किंग में रहता था और उसके मोरक्को-लीबियाई मूल के होने का दावा किया जा रहा है.

तीसरे हमलावर की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. सात लोगों की मौत के बाद इन दोनों और एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने मार गिराया था.

लंदन हमलों के बाद गिरफ्तार सभी 10 लोग रिहा किए गए: पुलिस

वहीं हमले के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए सभी 10 लोगों को रिहा कर दिया गया है.

मेट्रोपोलिटन पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘जांच के तहत बीती चार जून को गिरफ्तार किए गए सभी 10 लोगों को बिना कोई आरोप लगाए रिहा कर दिया गया है.’ बीते शनिवार की रात ये हमले लंदन ब्रिज और बॉरो मार्केट में हुए थे.