view all

London Attack: लंदन ब्रिज आतंकी हमला, क्या-कब और कैसे हुआ

अभी तक किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है

FP Staff

लंदन में शनिवार रात हुए आतंकी हमले के बारे में अब तक क्या जानते हैं हम:

लंदन ब्रिज पर एक सफेद वैन ने कई लोगों को टक्कर मारी. पुलिस के पास शनिवार रात 10 बजकर 8 मिनट (भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 2:38 बजे) घटना की सूचना पहुंची.


लंदन ब्रिज पर लोगों को कुचलने के बाद यह वैन पास के बॉरो मार्केट में घुस गई.

कार में सवार संदिग्ध बाहर उतरे और लोगों पर चाकुओं से हमला किया. हमले में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया.

घटना की सूचना मिलने के आठ मिनट के भीतर पुलिस ने संदिग्धों को घेर लिया और गोलीबारी में मार गिराया.

संदिग्धों ने पुलिस को डराने के लिए नकली आत्मघाती जैकेट पहन रखे थे. फिलहाल मारे गए संदिग्धों की पहचान जाहिर नहीं की गई है.

पुलिस ने आतंकी हमले में हमलावरों के अलावा 6 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की. 30 लोगों के घायल होने की भी खबर है.

पुलिस से ब्रिज को दोनों तरफ से बंद किया. बॉरो मार्केट और आसपास के इलाके को खाली कराया गया.

लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

अभी तक किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.

ब्रिटेन प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने कोबरा इमरजेंसी समूह की आपातकालीन बैठक बुलाई है.