view all

LIVE इजरायल में पीएम: डोर बीच पर वॉटर डीसैलिनेशन प्लांट देखने पहुंचे मोदी

किसी भारतीय प्रधानमंत्री के पहले दौरे पर इजरायली प्रधानमंत्री ने मोदी का बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया

FP Staff
15:17 (IST)

मोदी और नेतन्याहू शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद डोर बीच पर वाटर डीसैलिनेशन प्लांट का दौरा कर रहे हैं.

13:46 (IST)

ये सैनिक हैदराबाद, जोधपुर और मैसूर रियासतों से ताल्लुक रखते थे. इन्होने प्रथम विश्व युद्ध में अपनी शहादत दी थी. इन सैनिकों ने हाईफा को जर्मनी से मुक्त कराने में योगदान दिया था.

13:41 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतन्याहू के साथ हाइफा में शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. यहां 44 भारतीय शहीदों का स्मारक है.

22:35 (IST)

कुछ ही देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल के टेल अविव सेंटर में भारतीय मूल के निवासियों को संबोधित करेंगे.

21:00 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल म्यूजियम का दौरा किया. 

20:35 (IST)

इजरायल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन प्रवासी भारतीय सम्मानित लोगों से मिले.

19:45 (IST)

नेतन्याहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा 'पीएम मोदी सच्चे नेता हैं. वह आतंकवाद के खिलाफ और टेक्नोलॉजी को प्रमोट करने में खास ध्यान देते हैं. मैं उनके इस अंदाज से प्रभावित हुआ हूं.'

19:38 (IST)

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने कहा 'हमने भारत के साथ संबंध बनाने में बहुत देर कर दी'.

19:21 (IST)

मोदी ने इजरायल के विपक्षी नेता आईजैक हरजौग से येरुशलम में मुलाकात की.

18:12 (IST)

भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर ने मीडिया से कहा, 'हमने 7 MoUs पर दस्तखत किए. हमारे बीच कृषि, डिफेंस, विदेश नीति, उच्च शिक्षा, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, वाटर रीसाइक्लिंग, आतंकवाद, साइबर तकनीक आदि मुद्दों पर सहयोग के लिए सहमति बनी.'

18:01 (IST)

पीएम मोदी और नेतन्याहू 26/11 के मुंबई हमले में बाल-बाल बचे मोशे से मिले. मोशे के माता-पिता की इन हमलों में मौत हो गई थी.

17:40 (IST)

दोनों देशों ने अंतरिक्ष सहयोग, जल प्रबंधन, कृषि और रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए MoU पर दस्तखत किए.

17:31 (IST)

पीएम मोदी कह रहे हैं कि भारत के लोगों का इजरायल के प्रति एक खास लगाव है. उन्होंने कहा, 'इजरायल इनोवेशन, कृषि और तकनीक के मामले में विश्व के अग्रणी देशों में है. हमने पश्चिम एशिया के हालात पर भी चर्चा की. मैं नेतन्याहू को भारत आने का न्योता  देता हूं.'

नेतन्याहू ने मोदी का न्योता तुरंत स्वीकार कर लिया.

17:20 (IST)

नेतन्याहू ने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा मेरे लिए निजी तौर पर अहम है. हम मिलकर भारत और इजरायल ही नहीं दुनिया के अन्य देशों के भी काम आना चाहते हैं. आतंकवाद के खतरे से दोनों देश मिलकर निपटने के लिए तैयार हैं. थोड़ी देर बाद हम आतंकवाद का सामना करने वाले 12 वर्षीय बच्चे मोशे से मिलेंगे.'

17:09 (IST)

मोदी और नेतन्याहू एक बैठक के बाद साझा बयान जारी कर रहे हैं.

16:40 (IST)

मोदी मुंबई हमले में मारे गए इजरायली दूतों के 12 वर्षीय बेटे मोशे होल्ट्सबर्ग से मिलने वाले हैं. हमले के वक्त मोशे मात्र 3 साल का था.

16:34 (IST)

नरेंद्र मोदी इस वक्त इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ किंग डेविड होटल में बैठक कर रहे हैं.

13:43 (IST)

नेतन्याहू ने पीएम मोदी को भारतीय घुड़सवारी दस्ते की तस्वीर भेंट की. इस दस्ते ने हैफा को विश्व युद्ध-I में आजाद करवाने में योगदान दिया था.

13:40 (IST)

इजरायली राष्ट्रपति रिविलिन ने कहा, 'मैं अपने पिछले भारत दौरे को नहीं भूल सकता. मेरा वह दौरा एक यादगार अनुभव था.'

13:36 (IST)

मोदी आज इजरायल के राष्ट्रपति रेवेन रिविलिन से मिले. मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति जी ने प्रोटोकॉल तोड़ कर मुझसे मुलाकात की. यह पूरे मेरा नहीं पूरे देश का सम्मान है. उन्होंने कहा, 'आई फॉर आई का नया मतलब आई फॉर इंडिया, आई फॉर इजराइल है.'

19:37 (IST)

मोदी येरुशलम में डैनजिगर फ्लावर फार्म का दौरा कर रहे हैं.

19:09 (IST)

10 मिनट के भीतर मोदी और नेतान्याहू 3 बार गले मिले. मोदी एयरपोर्ट पर नेतान्याहू के 11 मंत्रियों से मिले. उन्होंने अहमदिया मुसलामानों से भी मुलाकात की.

18:57 (IST)

पीएम मोदी ने नेतान्याहू को अपना दोस्त बताते हुए कहा, 'यहां आने वाला पहला प्रधानमंत्री होना मेरे लिए सम्मान की बात है.'

18:54 (IST)

नेतान्याहू ने मोदी से कहा, 'हमें भारत से प्यार है. हम भारत की संस्कृति, इतिहास और लोकतंत्र का सम्मान करते हैं.'

18:50 (IST)

पीएम मोदी को लाइव यहां देखें-

18:41 (IST)

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने मोदी का स्वागत किया. उन्होंने कहा, 'दोस्त, आपका स्वागत है.'

18:30 (IST)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल दौरे पर तेल अवीव पहुंच गए हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू प्रोटोकोल तोड़कर हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल की यात्रा पर जाने वाले हैं. यह यात्रा 4 जुलाई से 6 जुलाई के बीच होगी. प्रधानमंत्री की इस यात्रा से दोनों देशों के संबंधों पर ही नहीं विश्व राजनीति पर भी असर होगा. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला इजरायल दौरा होगा.

जानिए इस दौरे से जुड़ी अहम बातें


- यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला इजरायल दौरा होगा. दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे जैसी तरजीह दी जा रही है.

- रक्षा संबंधों की दृष्टि से यह दौरा काफी अहम है. भारत और इजरायल रक्षा क्षेत्र में सहयोगी हैं. उम्मीद है कि इस दौरे के बाद दोनों देशों के संबंध मजबूत होंगे.

- भारत में रहने वाले करीब 6 हजार यहूदियों को अल्पसंख्यक का दर्जा मिलने की उम्मीद है. भारत में दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात और केरल में यहूदी समुदाय के लोग रहते हैं.

- दोनों देशों के बीच 1992 से कूटनीतिक संबंध हैं. पहले भारत तो फिलिस्तीन का करीबी माना जाता रहा है. हालांकि बीजेपी को इजरायल का समर्थक माना जाता रहा है. पीएम के फिलिस्तीन न जाने से भी यह संकेत हैं कि इजरायल से रिश्ते अब फिलिस्तीन से संबंधों के आधार पर तय नहीं होगा.

अब तक कैसे रहे हैं संबंध

- भारत ने इजरायल को 1950 में मान्यता दी थी लेकिन दोनों देशों के बीच 1992 से बने.

- 1977 में भारत ने दोनों देशों के बीच संबंध सुधारने की कवायद तेज की थी, जिसे राजीव गांधी ने भी प्रधानमंत्री रहते हुए आगे बढ़ाया.

- 1992 में नरसिम्हा राव ने पूर्ण राजनीतिक रिश्ते शुरू किए.

- 2015 में पहली बार राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने इजरायल का दौरा किया.

- नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए 2006 में इजरायल का दौरा किया था.

- पीएम मोदी सितंबर 2014 में अमेरिका में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मिले थे.