view all

Iran Parliament Shooting: ईरान में 2 आतंकी हमले, संसद में 12 लोगों की मौत

अयातुल्लाह खुमैनी की मजार पर भी हमला किया गया

FP Staff

ईरान में बुधवार को दो अलग-अलग आतंकी हमले हुए. हमलों में ईरान की संसद और अयातुल्लाह खुमैनी की मजार पर हमले किए गए. हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर है.

खबरों के मुताबिक, चार बंदूकधारियों ने ईरान की संसद की इमारत में हमला किया. संसद पर हमला करने वाले एक शख्स ने खुद को उड़ा लिया. वहां लोगों को बंधक बनाने की कोशिश भी की गई. इस हमले में 2 सुरक्षाकर्मियों सहित 12 लोगों की मौत की खबर है.


ईरान की न्यूज एजेंसियों के हवाले से खबर आ रही है कि संसद के भीतर हुई गोलीबारी में 8 लोग जख्मी हुए हैं. सांसदों को फिलहाल संसद के मुख्य हॉल में रखा गया है.

दक्षिणी तेहरान में खुमैनी स्मारक पर हमला हुआ. बताया जा रहा है कि खुमैनी में एक महिला आतंकी ने खुद को उड़ा लिया है, जबकि तीन हमलावरों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है. खुमैनी स्मारक में हुई गोलीबारी में एक के मारे जाने और 5 लोगों के घायल होने की खबर है.

आईएसआईएस ने अपने ऑनलाइन फोरम के जरिए इस हमले की जिम्मेदारी ली है.