view all

भारत की मदद से दुनिया भर में लिंक्डइन के 50 करोड़ यूजर

अमेरिका के बाद लिंक्डइन के लिए भारत दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है

Bhasha

नेटवर्किंग साइट लिंक्डइन के दुनिया भर में 50 करोड़ यूजर हो गए हैं. अपने  आधार में भारत जैसे बजार में जबर्दस्त बढ़ोतरी के चलते दुनिया भर में 50 करोड़ की संख्या को पार कर गया है.


भारत में 4.2 करोड़ सदस्यों के आधार और पिछले दो सालों में उसमें 40 फीसदी से अधिक की वृद्धि के साथ भारत लिंक्डइन के लिए अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है.

लिंक्डइन के सदस्य 200 से अधिक देशों और क्षेत्रों में फैले हैं.

लिंक्डइन के वाइस प्रेसीडेंट आतिफ अवान ने अपने ब्लॉग पर पोस्ट कर कहा कि, हमने हाल ही में बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

11.8 करोड़ से अधिक सदस्यों वाले एपीएसी समुदाय में 35.5 फीसदी से अधिक के योगदान के साथ भारत इस क्षेत्र में पहले स्थान पर बना हुआ है.