view all

लीबिया का हवाई जहाज 'हाईजैक'

माल्टा के प्रधानमंत्री जोसफ मस्कट ने इस प्लेन के हाईजैक होने की खबर अपने ट्वीट द्वारा दी.

FP Staff

यूके के अखबार 'द टेलीग्राफ' की खबर के मुताबिक लीबिया के एक प्लेन के हाईजैक होने की खबर है.

प्लेन को माल्टा के एक एयरपोर्ट पर उतारा गया है. इस हवाई जहाज में करीब 118 लोगों के होने की खबर है.


माल्टा के प्रधानमंत्री जोसफ मस्कट ने इस प्लेन के हाईजैक होने की खबर अपने ट्वीट द्वारा दी.

माल्टा एयरपोर्ट के अनुसार दो हाइजैकर प्लेन द्वारा लैंड किए गए रनवे पर देखे गए.

अफ्रिकीयाह एयरवेज की एयरबस ए320 अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर थी.

एयरपोर्ट के अफसरों ने कहा है कि इमरजेंसी टीम को घटनास्थल पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैनात कर दिया गया है.

मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक दोनों हाइजैकरों ने प्लेन को उड़ाने की धमकी दी है.

माल्टा के प्रधानमंत्री जोसफ मस्कट ने ट्वीट करके यह बताया कि 111 यात्रियों में 82 पुरुष, 28 महिलाएं और 1 नवजात हैं.

अफ्रिकीयाह एयरवेज की यह प्लेन साभा से त्रिपोली जा रही थी. लेकिन हाइजैक होने के कारण इसे माल्टा एयरपोर्ट पर उतारा गया है.

अभी तक मिली खबर के मुताबिक सभी यात्रियों को छोड़ दिया गया है. विमान में अभी भी 2 अपहरणकर्ताओं के साथ कुछ क्रू सदस्यों के होने की संभावना माल्टा के प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में जाहिर की है.