view all

लीबिया प्लेन हाईजैक: संकट खत्म, हाईजैकर्स ने किया सरेंडर

भारतीय समय के अनुसार शाम करीब 4.30 बजे पूरी दुनिया एक लीबियाई विमान के अगवा होने की खबर से हिल गई.

FP Staff

करीब 5 घंटे में अगवा लीबियाई विमान का संकट खत्म हो गया है. शुक्रवार को भारतीय समय के अनुसार शाम करीब 4.30 बजे पूरी दुनिया एक लीबियाई विमान के अगवा होने की खबर से हिल गई. माल्टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्कट ने ट्वीट करके यह जानकारी दी.

अफ्रिकीयाह एयरवेज का यह एयरबस ए320 विमान लीबिया के साभा शहर से लीबिया की राजधानी त्रिपोली जा रही थी. इसमें 111 यात्रियों और 7 क्रू सदस्यों सहित 118 लोग सवार थे. इसमें 82 पुरुष 28 महिला और 1 नवजात यात्री थे.

विमान को अगवा करने के बाद आपात स्थिति में माल्टा एयरपोर्ट पर उतारा गया.

माल्टा के प्रधानमंत्री ने हल किया संकट 

माल्टा के प्रधानमंत्री खुद इस बंधक संकट में शामिल हुए और पल-पल की जानकारी ट्वीट करके देते रहे.

अब तक मिली जानकारी के अनुसार कुल दो हाईजैकर्स ग्रेनेड के साथ विमान में सवार हुए थे. अपनी मांगों के पूरा न होने पर उन्होंने विमान को उड़ाने की धमकी दी थी.

दोनों हाईजैकर्स लीबिया के पूर्व तानाशाह शासक जनरल गद्दाफी के समर्थक बताए जा रहे हैं.

माल्टा के अफसरों से बातचीत के बाद हाईजैकर्स सभी यात्रियों को छोड़ने को तैयार हो गए. धीरे-धीरे उन्होंने सभी यात्रियों को रिहा कर दिया.

लेकिन विमान के क्रू सदस्यों को छोड़ने के लिए शुरू में वे तैयार नहीं थे. बाद में विमान के क्रू सदस्यों के साथ हाईजैकर्स विमान के बाहर आए और सरेंडर कर दिया.

उन्हें हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली गई. फिलहाल हाईजैकर्स की मांगों के बारे में पता नहीं चल पाया है.