view all

लेबनान ने की आईएस के खिलाफ हमले की घोषणा

लेबनानी सेना ने सीरिया से लगी अपनी सीमा के निकट इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ हमले शुरू करने की घोषणा कर दी

FP Staff

लेबनानी सेना ने सीरिया से लगी अपनी सीमा के निकट इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ हमले शुरू करने की घोषणा कर दी. कई सालों से जिहादी इस क्षेत्र में अभियान चला रहे हैं.

सेना प्रमुख जनरल जोसेफ एउन ने कहा, 'लेबनान के नाम पर, अपहृत लेबनानी सैनिकों के नाम पर, सेना के शहीदों के नाम पर मैं यह अभियान शुरू करने की घोषणा करता हूं....'


बता दें कि लेबनान का सीमावर्ती देश सीरिया में अलकायदा के कई आतंकवादी समूहों का कब्जा है. यहां से वह अक्सर घुसपैठ की कोशिशें करते हैं. पिछले साल घुसपैठ कर रहे इन आतंकवादी समूहों और सेना के बीच भीषण संघर्ष भी हुआ था.