view all

अगले हफ्ते बुलाया जाएगा पाकिस्तान में नेशनल असेंबली का सत्र: मंत्री

इसी दौरान नेशनल असेंबली के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी

Bhasha

पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार ने नवनिर्वाचित नेशनल असेंबली का सत्र बुलाए जाने के लिए राष्ट्रपति को एक रिपोर्ट सौंपी है. बुधवार को कानून और सूचना मंत्री अली जफर ने कहा कि सत्र अगले हफ्ते बुलाए जाने की उम्मीद है.

सुप्रीम कोर्ट के बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए जफर ने कहा कि नेशनल असेंबली का सत्र 12 अगस्त से 14 अगस्त के बीच बुलाए जाने की संभावना है. उनका कहना है कि इसी दौरान नेशनल असेंबली के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी.


जियो टीवी ने उनका हवाला देते हुए कहा कि नेशनल असेंबली के लिए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति भी सत्र के दौरान ही की जाएगी, कानून के मुताबिक असेंबली का नया सत्र 15 अगस्त से पहले बुलाया जाना है. हालांकि सत्र तब तक नहीं बुलाया जा सकता जब तक निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना नहीं जारी हो जाती.

पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) का हवाला देते हुए जफर ने कहा कि चुनाव नतीजों में देरी हुई क्योंकि रिजल्ट ट्रांसमीशन सिस्टम (आरटीएस) विफल हो गया. जो मामले में होने वाली जांच के बाद साबित होगा.