view all

LIVE लास वेगस फायरिंग: एफबीआई ने कहा, विदेशी आतंकी समूह का काम नहीं

इस हमले में 58 लोगों की मौत के अलावा 200 से ज्यादा लोग जख्मी भी हो गए हैं

FP Staff
21:32 (IST)

अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने कहा है कि इस हमले में अंतरराष्टरीय आतंकी संगठम का हाथ नहीं था.

21:28 (IST)

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि हमले में कोई भारतीय हताहत नहीं हुआ है.

19:57 (IST)

आईएसआईएस ने लास वेगास हमले की जिम्मेदारी ली है. इस हमले में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 400 से ज्यादा घायल हैं. 

17:03 (IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीड़ितों के परिवारवालों के प्रति संवेदना जताई है.

16:45 (IST)

पुलिस ने हमले के मृतकों और घायलों की जानकारी के लिए हॉट लाइन नंबर जारी किए हैं

16:34 (IST)

पुलिस ने हमलावर की पहचान 64 वर्षीय स्थानीय नागरिक स्टीफन पैडॉक के रूप में की है.

16:20 (IST)

ताजा ख़बरों के मुताबिक हमले में मरने वालों की संख्या 50 पार कर गई है. 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

15:41 (IST)

मैनडेले बे रिज़ॉर्ट के ट्विटर हैंडल ने ट्वीट कर इस हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है.

15:06 (IST)

पुलिस ने हमलावर की साथी मेरीलू की तस्वीर जारी की है. वह अभी पकड़ से बाहर है.

15:02 (IST)

पुलिस ने हमलावर की साथी मेरी की तस्वीर जारी की है. वह अभी पकड़ से बाहर है. 

14:51 (IST)

पुलिस ने फ्रीवे दोबारा चालू कर दिए हैं.

14:33 (IST)

लास वेगस पुलिस के शेरिफ ने एक प्रेस ब्रीफिंग कर इस हमले के बारे में पूरी जानकारी दी है. शेरिफ जोसेफ लोम्बारडो के मुताबिक स्थानीय समय के अनुसार रात 10:08 बजे फायरिंग की यह घटना हुई. ताजा जानकारी के मुताबिक इस घटना में एक हमलावर था जिसे मार गिराया गया है. उसका नाम फिलहाल जाहिर नहीं किया जा रहा है.

इसके अलावा उसकी कोई साथी भी थी जो एशियाई मूल की लड़की है. उसका नाम मेरीलू डैनले है. वह फिलहाल पकड़ से बाहर है.

यह फायरिंग Route 91 Festival के कॉन्सर्ट पर हुई. दरअसल जिस खुले मैदान में यह म्यूजिक फेस्टिवल हो रहा था, उसके पास विश्व प्रसिद्ध मैनडैले बे होटल है. इस होटल की 32वीं मंजिल से निशाना लगा कर इस कॉन्सर्ट में मौजूद लोगों पर फायरिंग की गई. इसमें 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हैं.

14:18 (IST)

ताजा खबरों के मुताबिक इस हमले में मरने वालों की संख्या 20 से ज्यादा है

14:05 (IST)

इस वीडियो में आईएस लास वेगस में आतंकी हमले की धमकी दे रहा है.

14:00 (IST)

डेली मेल के मुताबिक इस्लामिक स्टेट ने लास वेगास में हमले के लिए आह्वान किया था.

13:56 (IST)

इस वीडियो में सब लोग फायरिंग सुन कर जमीन पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं.

13:46 (IST)

एक व्यक्ति के मुताबिक उसकी बहन भी कॉन्सर्ट में गई थी और उसके बाद अब तक उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है.

13:41 (IST)

यह चश्मदीद द्वारा शूट किया गया वीडियो है. इसमें आप फायरिंग की आवाजें सुन सकते हैं.

13:35 (IST)

आप मैप के जरिए समझ सकते हैं कि शूटिंग दरअसल कहां हुई है.

13:21 (IST)

सीएनएन इंटरनेशनल पर चले एक वीडियो के मुताबिक शूटर ने कम से कम तीन बार गोलियां चलाई. इन वीडियोज में गोलियों की आवाज सुनी जा सकती है. गोलियों की आवाज सुनते ही लोग जान बचाने के लिए बाहर की तरफ भागने लगे थे.

13:20 (IST)

शूटिंग यहां आयोजित तीन दिवसीय म्यूजिक कॉन्सर्ट रूट 91 हार्वेस्ट फेस्टिवल के दौरान हुई. इस फेस्टिवल में सैम हंट और एरिक चर्च जैसे कलाकारों ने प्रस्तुति दी. कॉन्सर्ट यहां के मंडले बे होटल के समीप हो रहा था, जिस वक्त फायरिंग हुई उस वक्त जैसन एल्डियन परफॉर्म कर रहे थे.

13:19 (IST)

13:17 (IST)

लास वेगास एयरपोर्ट को टेम्पररी तौर पर बंद कर दिया गया है. हवाई उड़ाने स्थगति रखी गई है

13:16 (IST)

चश्मदीदों के मुताबिक मशीनगन की फायरिंग की चपेट में आकर उन्होंने लोगों को गिरते देखा.

13:14 (IST)

13:14 (IST)

चश्मदीदों के मुताबिक लगातार फायरिंग हो रही थी.

13:12 (IST) 13:11 (IST)

एसोसिएट प्रेस के हवाले से कहा जा रहा है कि 24 घायलों में 12 की हालत नाजुक है

13:11 (IST)

चश्मदीदों के मुताबिक उन्होंने मशीनगन चलने की आवाज सुनी.

13:09 (IST)

एसोसिएट प्रेस के हवाले से कहा जा रहा है कि दो लोग मारे गए हैं करीब दो दर्जन लोग घायल हुए हैं.

अमरीकी शहर लास वेगस के एक कसीनो में अंधाधुंध फायरिंग की खबर है. इसमें अब तक दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इनमें से 12 की हालत नाजुक है. यहां कंट्री म्यूजिक फेस्टिवल हो रहा था. उसी दौरान हमलावर ने मशीनगन से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक, एक संदिग्ध मारा गया है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. सुरक्षा के लिहाज से इलाके को खाली कराया जा रहा है. अब तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.