view all

जाधव की पत्नी, मां के वीजा आवेदनों पर चल रही है कार्यवाहीः पाक

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि आवेदन पर कार्यवाही चल रही है. लेकिन उन्होंने वीजा को मंजूरी दिये जाने की कोई समय सीमा नहीं बताई

Bhasha

पाकिस्तान ने कहा कि उसे भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां के वीजा आवेदन प्राप्त हुए हैं और उन पर ‘कार्यवाही चल रही है.’


पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने ट्वीट कर जाधव के परिवार द्वारा वीजा आवेदन किये जाने की पुष्टि की. फैसल ने ट्वीट किया कि ‘कमांडर जाधव की मां और पत्नी के वीजा आवेदन मिले हैं जो मानवीय आधार पर आना चाहते हैं.’

उन्होंने कहा कि आवेदन पर कार्यवाही चल रही है. उन्होंने हालांकि वीजा को मंजूरी दिये जाने की कोई समय सीमा नहीं बताई.

इससे पहले पाकिस्तान ने बीते गुरुवार को दिल्ली में अपने हाई कमिशन को निर्देश दिया कि भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां को वीजा जारी किया जाए.

अप्रैल महीने में सुनाई गई थी फांसी की सजा 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि विदेश मंत्रालय की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. पिछले सप्ताह पाकिस्तान ने जाधव के परिवार को इजाजत दी थी कि वह 25 दिसंबर को इस्लामाबाद में उनसे मुलाकात कर सकता है.

47 वर्ष के भारतीय नागरिक जाधव को जासूसी और आतंकवाद के मामले में इस साल अप्रैल में पाकिस्तान की सैनिक अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी.

भारत ने इस मामले में मई महीने में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे) का रुख किया था. इसके बाद सुनवाई करते हुए आईसीजे ने जाधव की फांसी की तामील पर रोक लगा दी थी.