view all

जाधव को भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों से मिलने की इजाजत नहीं

जाधव से मिलने गए उनकी पत्नी और मां के साथ पाकिस्तान का बदसलूकी की थी

FP Staff

पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा है कि वे कुलभूषण जाधव को भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों से मिलने की अनुमति नहीं दे सकते हैं. इससे पहले जाधव की पत्नी और मां उनसे मिलने पाकिस्तान गई थीं. वहां उन लोगों के साथ बदसलूकी हुई.

पाकिस्तान के आर्मी इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने कहा कि इस्लामाबाद जाधव को भारतीय उच्चायोग से मिलने की इजाजत नहीं देगा. आईएसपीआर ने कहा, 'पश्चिमी देशो ने मानवता के आधार पर कुलभूषण जाधव को भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों से मिलने की इजाजत देने का कहा था. लेकिन पाकिस्तान ने ऐसा ना करने का फैसला किया है.'


पाकिस्तान इस बात से भी इनकार कर रहा है कि जाधव को एक आतंकी ग्रुप ने  ईरान से अगवा करके आईएसआई को सौंप दिया है. रावलपिंडी में मीडिया को संबोधित करते हुए आईएसपीआर के डायरेक्टर जनरल आसिफ गफूर ने कहा, 'कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान से गिरफ्तार किया गया था. हमने जाधव को भारतीय एजेंट के तौर पर गिरफ्तार किया है, जो नेवी का अफसर था. इसका संबंध सिर्फ भारत से है, ईरान से नहीं.'