view all

कुलभूषण जाधव मामला: आज 3.30 बजे को आएगा इंटरनेशनल कोर्ट का फैसला

15 मई को हुई बहस में भारत ने आईसीजे से जाधव की मौत की सजा फौरन स्थगित करने की मांग की

FP Staff

कुलभूषण जाधव मामले में 15 मई को हुई जोरदार बहस पर आईसीजे 18 मई को अपना फैसला सुनाएगी. यह फैसला भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे सुनाया जाएगा.

15 मई को हुई बहस में भारत ने आईसीजे से जाधव की मौत की सजा फौरन स्थगित करने की मांग की, जबकि पाकिस्तान ने भारत पर 'मिथ्या विचार' वाली एक अर्जी के जरिए इस वैश्विक संस्था का 'राजनीतिक मंच’' के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.

भारत जाधव के मामले को अंतराष्ट्रीय न्यायालय में ले गया है और पाकिस्तान पर वियना समझौता का उल्लंघन करने तथा लेशमात्र सबूत के बगैर जाधव को दोषी ठहराने के लिए बेतुका मुकदमा चलाने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव मामला: ICJ में भारत-पाक की जोरदार बहस, किसने क्या कहा