view all

पाकिस्तान में मोटरसाइकिल सवार छूरेबाज का आतंक जारी

मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहने यह हमलावर सड़कों या बस स्टैंडों पर अकेली महिलाओं को निशाना बनाता है

Bhasha

पाकिस्तान के कराची शहर में मोटरसाइकिल सवार एक छूरेबाज का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा जिसने पिछले महीने से अब तक कम से कम 17 महिलाओं को छूरा मार कर निशाना बनाया है. ताजा मामले में इस बाइक सवार ने यहां एक महिला को छूरा मारकर घायल कर दिया.

मोटरसाइकिल पर हेलमेट पहने यह हमलावर सड़कों या बस स्टैंडों पर अकेली महिलाओं को निशाना बनाता है और छूरे से हमला कर वहां से फरार हो जाता है.


इस बीच वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने दावा किया कि उन्होंने गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके में एक फ्लैट से दो मुख्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया है जहां पर हमले की अधिकांश घटनाएं हुई हैं. मलीर इलाके में गुरुवार शाम एक बार फिर हमलावर ने एक घटना को अंजाम दिया.

एक महीने से जारी है आतंक

मोटरसाइकिल सवार ने महिला को एक तेजधार हथियार से निशाना बनाया.

करीब 20 वर्षीय घायल महिला जज्बा जावेद ने बताया कि जब वह एक सड़क पार कर रही थी उसी समय एक मोटरसाइकिल सवार उनके पास आया और उसके हाथ पर हमला कर फरार हो गया.

पुलिस ने मलीर थाना के सैदाबाद में प्राथमिकी दर्ज कर ली और इलाके में सीसीटीवी फुटेज और अन्य फॉरेंसिक साक्ष्यों की जांच कर रही है.

कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर, गुलशन-ए-इकबाल और शाह फैसल इलाके में 25 सितंबर से छह अक्टूबर के बीच छूरेबाजी की ऐसी कम से कम 15 घटनाएं सामने आई हैं.