view all

नॉर्थ कोरिया को बनाएंगे ‘सबसे शक्तिशाली परमाणु ताकत’: किम जोंग

किम ने मिसाइल परीक्षण को सफल बनाने वाले वैज्ञानिकों से कहा कि उनका देश 'विजयी तरीके से आगे बढ़ेगा और विश्व की सबसे शक्तिशाली परमाणु ताकत और सैन्य ताकत बनेगा'

Bhasha

तानाशाह किम जोंग उन ने नॉर्थ कोरिया को 'दुनिया का सबसे शक्तिशाली परमाणु ताकत' बनाने का प्रण लिया है. सरकार की मीडिया के हवाले से बुधवार को यह जानकारी दी गई.

नॉर्थ कोरिया ने संकेत दिए हैं कि वह विश्व के लिए खतरा बने अपने हथियार कार्यक्रमों पर लगाम लगाने के लिए कतई तैयार नहीं है.


नॉर्थ कोरिया ने मिसाइल परीक्षणों की झड़ी लगाकर और अब तक अपना सबसे बड़ा परमाणु परीक्षण कर अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. उसकी कोशिश अमेरिका पर हमला कर सकने में सक्षम मिसाइल तैयार करने का है.

सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक नए मिसाइल परीक्षण को सफल बनाने वाले वैज्ञानिकों से किम ने कहा कि उनका देश 'विजयी तरीके से आगे बढ़ेगा और विश्व की सबसे शक्तिशाली परमाणु ताकत और सैन्य ताकत बनेगा.'

किम की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब वैश्विक ताकतें इस संकट का हल निकालने के लिए संघर्ष कर रही हैं. अमेरिका नॉर्थ कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए किम प्रशासन पर कड़े आर्थिक और कूटनीतिक प्रतिबंध लगा चुका है.

लेकिन नॉर्थ कोरिया के मिसाइल परीक्षण अब भी जारी हैं. यह परीक्षण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए बड़ी चुनौती बन गए हैं.