view all

परमाणु हथियारों का लॉन्च बटन मेरे टेबल पर ही हैः किम जोंग उन

पिछले कई माह से उसके परमाणु कार्यक्रमों को लेकर विश्वस्तर पर तनाव की स्थिति है

Bhasha

नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन ने नए साल की शुरूआत धमकी देकर की है. उन्होंने कहा है कि परमाणु हथियार का बटन उनके टेबल पर ही है.

किम जोंग उन ने अपने नए साल के एक संदेश में कहा कि परमाणु हथियारों का लॉन्च बटन हमेशा उसकी पहुंच में है.


पिछले कई माह से उसके परमाणु कार्यक्रमों को लेकर विश्वस्तर पर तनाव की स्थिति है.

उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार संपन्न राष्ट्र होने के अपने दावों को दोहराते हुए किम ने कहा, ‘परमाणु हथियारों का लॉन्च बटन हमेशा मेरी पहुंच में है. यह कोई ब्लैकमेलिंग नहीं बल्कि वास्तविकता है.’

नॉर्थ कोरिया पर सुरक्षा परिषद लगा चुका है प्रतिबंध

बीते 25 दिसंबर को नॉर्थ कोरिया ने कहा था कि अमेरिका का यह सोचना भ्रम है कि वह परमाणु हथियार छोड़ देगा. उसने देश को निशाना बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के ताजा प्रतिबंधों को ‘युद्ध समान कृत्य’ बताते हुए कहा कि यह उसकी संप्रभुता का उल्लंघन करता है.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने शुक्रवार को सर्वसम्मति से नॉर्थ कोरिया के खिलाफ नए कठोर प्रतिबंधों को मंजूरी दी थी.

यह प्रतिबंध नॉर्थ कोरिया के हाल में एक बैलिस्टिक मिसाइल का प्रक्षेपण करने के मद्देनजर लगाए गए. इस मिसाइल के बारे में प्योंगयांग का कहना है कि यह अमेरिका में कहीं भी पहुंच सकता है.

इस प्रस्ताव को अमेरिका ने तैयार किया था और नॉर्थ कोरिया के करीबी सहयोगी चीन के साथ बातचीत की थी.