view all

पाकिस्तानः क्वेटा में चर्च पर आत्मघाती हमला, 8 की मौत, 44 घायल

घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल है जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है

FP Staff

पाकिस्तान के क्वेटा में चर्च के बाहर हुए आत्मघाती हमलों में 8 लोग मारे गए हैं. बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी में हुए इस हमले में 44 लोगों के घायल होने की खबर है.

बलूचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने बताया कि क्रिसमस से पहले सैकड़ों लोग चर्च की सेवाओं में भाग ले रहे थे. उन्होंने कहा कि एक हमलावर चर्च के प्रवेश द्वार पर ही मारा गया जबकि दूसरे अपने आप को चर्च के अंदर उड़ा लिया.


मिली जानकारी के मुताबिक, घायलों को क्वेटा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल है जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जिस चर्च पर हमला हुआ वह उच्च सुरक्षा वाले इलामें है. बेथल मेमोरियल मेथडिस्ट चर्च में हमले के बाद गोलीबारी की आवाज भी सुनी गई.

नवंबर में भी हुए थे हमले

बता दें कि 25 नवंबर को भी पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर किए गए एक हमले में कम से कम चार व्यक्तियों की मौत हो गई थी और 15 अन्य घायल हो गए थे.

अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों ने बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा के सरियाब रोड पर सुरक्षा बलों के एक वाहन को निशाना बनाकर हमला किया. पाकिस्तान के इस अशांत क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों पर होने वाला यह सबसे ताजा हमला था.

बीते 15 नवम्बर को बलूचिस्तान में पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और उसके परिवार के तीन सदस्यों की मोटरसाइकिल सवार अज्ञात आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी.