view all

मानसरोवर यात्रा मुद्दा: चीन ने कहा, भारत के साथ संपर्क में

चीन ने कहा है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा को जारी रखने के मुद्दे पर वह भारत के साथ संपर्क में है.

Bhasha

चीन ने कहा है कि सिक्किम में नाथू ला र्दे के जरिए कैलाश मानसरोवर यात्रा को जारी रखने के मुद्दे पर वह भारत के साथ संपर्क में है. कुछ दिन पहले चीन ने तिब्बत में भूस्खलन और बारिश के चलते सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के मद्देनजर श्रद्धालुओं को वहां प्रवेश देने से इनकार कर दिया था.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग सुहांग ने संवाददाताओं से कहा, जहां तक मेरी जानकारी है दोनों सरकारें इस मुद्दे पर संपर्क में हैं. चीन ने कुछ दिन पहले नाथू ला र्दे के रास्ते कैलाश मानसरोवर यात्रा पर निकले 50 भारतीय श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को प्रवेश देने से इनकार कर दिया था.


इन श्रद्धालुओं को भारत-चीन सीमा पर चीन के अधिकारियों ने रोक दिया था. श्रद्धालुओं को 19 जून को चीन के इलाके में प्रवेश करना था. लेकिन खराब मौसम के कारण यह हो न सका और उन्हें आधार शिविर में ही रूकना पड़ा.

23 जून को सड़कों को पहुंचे नुकसान को देखते हुए चीन ने उन्हें प्रवेश देने से इनकार कर दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि नाथू ला र्दे के जरिए यात्रा में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और भारत इस मुद्दे को चीन के समक्ष उठा रहा है.