view all

US रक्षा मंत्री के काबुल पहुंचने पर हमला, एयरपोर्ट पर दागे 30 रॉकेट

काबुल के हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रॉकेट दागे जाने की खबर सामने आ रही है

FP Staff

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हामिद करजई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रॉकेट दागे गए हैं. बताया जा रहा है एयरपोर्ट पर करीब 20 से 30 रॉकेट दागे गए हैं. हमले के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. साथ ही सभी उड़ानों को रद्द भी कर दिया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार अमेरिकी रक्षा मंत्री के काबुल पहुंचने पर ये हमला हुआ है. अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने रॉकेट से हमले की पुष्टि की है. फिलहाल इस मामले में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.


न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के काबुल एयरपोर्ट पहुंचते ही रॉकेट दागे गए. अफगान मीडिया के मुताबिक एयरपोर्ट के पास नाटो का बेस भी मौजूद है और संभव है कि इसे ही निशाना बनाने के लिए यह हमला किया गया है. मैटिस के साथ नाटो के सेक्रेट्री जनरल जेन्स स्टोलटेनबर्ग भी काबुल पहुंचे हैं.