view all

इस्लाम विरोधी ट्वीट करने वाले शेफ अतुल कोचर का कॉन्ट्रैक्ट रद्द

अतुल कोचर ने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के क्वांटिको के एपिसोड की आलोचना करते हुए ट्वीट किया था, हालांकि बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया और माफी भी मांग ली थी

FP Staff

दुबई के जेडब्ल्यू मैरियट होटल ने स्टार शेफ अतुल कोचर को इस्लाम के खिलाफ ट्वीट करने के लिए उन्हें हटा दिया है. रंगमहल रेस्टोरेंट के स्टार शेफ अतुल कोचर ने अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के क्वांटिको के एपिसोड की आलोचना की थी.

शुरुआत में जेडब्ल्यू मैरियट होटल ने कोचर के ट्वीट से किनारा कर लिया था. होटल ने सोमवार को ट्वीट किया कि वह कोचर की टिप्पणी से सहमत नहीं है न ही उनके ट्वीट का समर्थन करता है. जिसके बाद ट्विटर पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई. एक यूजर ने लिखा कि अगर आप शेफ के विचारों से सहमत नहीं हैं तो उसका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर देना चाहिए. कुछ लोगों ने लिखा कि रेस्टोरेंट का बहिष्कार कर देना चाहिए.


क्वांटिको विवाद पर किया था ट्वीट

प्रियंका के शो क्वांटिको के एक एपिसोड में हिंदू नेशनलिस्ट को आतंकी के तौर पर दिखाया गया था. इसके बाद अतुल कोचर ने ट्वीट किया था 'यह देखकर दुख हुआ कि आपने हिंदुओं की भावनाओं का सम्मान नहीं किया जो कि खुद 2 हजार सालों से इस्लाम द्वारा आतंकित किए गए हैं, आप पर शर्म आती है.'

हालांकि बाद में उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया और माफी मांगते हुए कहा कि रविवार को एक बड़ी गलती हो गई थी. उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरे द्वारा किए गए ट्वीट के लिए मैं कोई सफाई नहीं दूंगा. मैं मानता हूं कि इस्लाम का जन्म करीब 1400 साल पहले हुआ और इसलिए मैं माफी मांगता हूं. मुझे इस्लाम का फोबिया नहीं है, मुझे अपनी टिप्पणी पर पछतावा है.'