view all

देसी लुक में कनाडा के पीएम, स्वामीनारायण मंदिर में की पूजा

स्वामी नारायण मंदिर के 10वें स्थापना दिवस पर ट्रुडो कुर्ता पायजामा पहनकर आए थे

FP Staff

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो जब स्वामीनारायण मंदिर के 10वें स्थापना दिवस पर आए तो नजारा एकदम अलग था. ट्रूडो कुर्ता-पायजामा पहनकर मंदिर आए थे. उन्होंने मंदिर में पूजा भी की. बीएपीएस स्वामी नारायण मंदिर में ट्रूडो ने पूजा अर्चना के साथ मूर्ति पर जल भी चढ़ाया.

मंदिर में ट्रूडो  के साथ भारतीय विदेश मंत्रालय के पूर्व प्रवक्ता और कनाडा में भारत के एंबेसडर विकास स्वरूप भी मौजूद थे. जस्टिन ट्रूडो इस मौके पर किसी भारतीय की तरह नजर आ रहे थे. उन्होंने इस मौके की तस्वीरें ट्विटर पर साझा की हैं.


ट्वीट में जस्टिन ट्रूडो ने लिखा है, 'बीएपीएस मंदिर वास्तुशिल्प का एक अद्भूत नमूना ही नहीं वास्तव में एक सामुदायिक जगह है. 10वीं सालगिरह मुबारक हो!'

यहां के मेयर जॉन टोरी ने कहा, 'हम उनका सत्कार पाकर गदगद हैं. दुनिया और टोरंटो स्थित यह संस्था BAPS के जरिए मानवीय, दान और समाज को बनाने के काम में जुटी है. उनके योगदान ने टोरंटो को समृद्ध बनाया है.'