view all

जस्टिन बीबर ने नस्लवाद को बेनकाब करने का संकल्प लिया

जस्टिन ने लिखा, 'मैं कनाडा का एक श्वेत हूं, मैं कभी नहीं समझ सकता कि अफ्रीकी अमेरिकी होना कैसा लगता है

Bhasha

पॉप गायक जस्टिन बीबर ने 'नस्लवाद को बेनकाब' करने का संकल्प लिया है और कहा है कि वह सुनिश्चित करने का हर संभव प्रयास करेंगे कि हर किसी के साथ बराबरी हो.

बीबर ने ‘ब्लैक लाइव्ज मैटर’ आंदोलन को अपना समर्थन देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया और कहा कि वह रंगभेद का सामना करने वाले लोगों के बारे में भले ही न जानते हों लेकिन उनका लक्ष्य विश्व को ऐसे लोगों के लिए बेहतर जगह बनाने का है.


‘ब्लैक लाइव्ज मैटर’ लोगो के साथ उन्होंने लिखा, 'मैं कनाडा का एक श्वेत हूं. मैं कभी नहीं समझ सकता कि अफ्रीकी अमेरिकी होना कैसा लगता है लेकिन मैं यह जरूर जानता हूं कि मैं नस्लवाद को बेनकाब करने के लिए आवाज उठाने को तैयार हूं, क्योंकि यह वास्तव में एक समस्या है और अब इसका प्रचार बहुत ज्यादा हो गया है जितना मैंने अपने पूरे जीवन में पहले नहीं देखा था.’ बीबर ने कहा, 'हम सब ईश्वर के बच्चे हैं और हम सब बराबर हैं.'