view all

नहीं रहा नॉर्थ कोरिया के परमाणु मिशन का हीरो जू क्यू चांग

जू क्यू चांग नॉर्थ कोरिया के रक्षा मंत्रालय के पूर्व मंत्री हैं, इसी मंत्रालय पर देश में परमाणु हथियार और मिसाइल विकसित करने का प्रभार था

FP Staff

प्योंगयांग की परमाणु और मिसाइल प्रौद्योगिकी के विकास में अपनी संदिग्ध भूमिका के लिए चर्चित अधिकारी जू क्यू चांग का निधन हो गया है. मंगलवार को नॉर्थ कोरिया ने यह घोषणा की. मालूम हो कि चांंग का नाम प्रतिबंधित नॉर्थ कोरियाई अधिकारियों की उस लिस्ट में भी था जिसे अमेरिका ने बनाया था.

हालांकि नॉर्थ कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने चांग को ‘शिक्षाविद और प्रोफेसर’ बताया है. एजेंसी ने कहा कि चांग की मौत सोमवार को 89 साल की उम्र में रक्त संबंधी बीमारी ‘पैन्साइटोपेनिया’ से हुई है. नॉर्थ कोरिया ने अपने शोक संदेश में चांग को एक ऐसा वरिष्ठ क्रांतिकारी बताया जिसने देश की रक्षा क्षमताओं में विशिष्ट योगदान दिया.


जू क्यू चांग नॉर्थ कोरिया के रक्षा मंत्रालय के पूर्व मंत्री हैं. इसी मंत्रालय पर देश में परमाणु हथियार और मिसाइल विकसित करने का प्रभार था. वह उत्तर कोरिया के ऐसे लोगों में शामिल थे जिन पर प्योंगयांग के परमाणु कार्यक्रम में भूमिका की वजह से अमेरिका के वित्त मंत्रालय ने 2013 में अप्रसार प्रतिबंध लगाया था.

लंबी दूरी की मार करने वाली मिसाइल बनाने में भी था खास योगदान

योन्हाप न्यूज एजेंसी के मुताबिक चांग ने यूएनएचए -2 लंबी दूरी की मार करने वाले मिसाइल के लॉन्च की निगरानी की थी. जिसका परिक्षण उन्होंने तत्कालीन नेता किम जोंग-इल के साथ इसको देखा था. उनकी यूएनएचए -3 के परिक्षण में भी अहम भूमिका रही थी. 2012 में इसके लॉन्च के बाद साल 2015 में उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया था.

साउथ चीन मोर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक नॉर्थ कोरिया ने अपना पहला सफल परमाणु परिक्षण साल 2006 में किया था. जिसके बाद उसने लगातार पांच इंटरकॉन्टीनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) भी बनाई. पिछले साल ही नॉर्थ कोरिया ने घोषणा की है कि वह परमाणु संपन्न देश है और वह इस आईसीबीएम पर भी लगा सकता है. जिसकी जद में अमेरिका भी है.

(इनपुट भाषा से)